Placeholder canvas

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू हुए नए नियम, कई रूट्स पर फ्लाइट टिकट के भी दाम बढ़े

कोविड-19 के नए वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान कंपनियों ने अपने किराए में भारी वृद्धि की है। इंटरनेशनल एयरलाइंस ने जिन रूट्स पर अपने किराए में वृद्धि की है उनमें भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और कनाडा जैसे देश शामिल हैं।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन से बचाव के लिए भारत सरकार में 1 दिसंबर की रात से तत्काल प्रभाव से नए दिशानिर्देश लागू कर दिए हैं। जिससे शुरुआत में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इन गाइडलाइंस के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्री को 6 घंटे तक हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ सकता है।

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू हुए नए नियम, कई रूट्स पर फ्लाइट टिकट के भी दाम बढ़े

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार जिन देशों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है उन देशों से आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर को 6 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रुकना होगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिन देशों में उम्मीद ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। वहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार ने नई गाइडलाइंस 1 दिसंबर की मध्यरात्रि से लागू कर दी हैं। ओमीक्रोन वैरीअंट वाले देशों की यात्रा करके भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है।

इन देशों की हवाई टिकटों में हुई 2 गुना की वृद्धि

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू हुए नए नियम, कई रूट्स पर फ्लाइट टिकट के भी दाम बढ़े

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया 60 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख रुपए हो गया है। जबकि दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का किराया बढ़कर 33 हजार हो गया है। दिल्ली से अमेरिका के लिए जाने वाली उड़ान का किराया भी बढ़कर डेढ़ लाख रुपए हो गया है। दूसरी तरफ दिल्ली से टोरंटो जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी 80 हज़ार की जगह अब 2.37 हजार खर्च करने होंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश के बगैर नहीं निकल सकतें हैं एयरपोर्ट से

भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू हुए नए नियम, कई रूट्स पर फ्लाइट टिकट के भी दाम बढ़े

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार उन देशों के यात्रियों लिए rt-pcr टेस्ट अनिवार्य है। जिन देशों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है। इन देशों के यात्रियों को भारत के हवाई अड्डे पर लैंड करने के बाद आरटी पीसीआर जांच नेगेटिव होना जरूरी है।

अगर यात्री की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। तो उसे आइसोलेट किया जाएगा। जबकि जांच नेगेटिव आने पर ही हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय सभी राज्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड-19 पुष्टि वाले नमूनों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए जांच के लिए लैब भेजा जाए।