Placeholder canvas

UAE में आज सामने आए 1,153 कोरोना मरीज, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार के दिन देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 1, 153 नए मामले सामने आ चुके है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 634 मरीज रिकवर भी हो गए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना से पीड़ित तीन नए मरीजों की मौ’त हुईं है। इन नई मौ’तों के साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह कुल 592 लोगों की मौ’त हो गई है।

UAE में आज सामने आए 1,153 कोरोना मरीज, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ'त

वहीं देश में कुल कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 1, 76, 429 हो गए है। जिसमें से अब तक 1, 59, 132 कोरोना मरीज रिकवर भी हो गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में नए कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 92, 147 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, इन नए कोरोना टेस्ट के साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना टेस्ट की संख्या लगभग 17.4 मिलियन हो गई है।

बता दें कि UAE ने कोविद -19 के फैलाव का मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के जरिए अब तक देश में 17.32 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट कर लिए हैं। इस बीच यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा है कि UAE कोरोना महामारी से उबरने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है। वहीं आज UAE के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में Gitex Technology Week का शुभारंभ हुआ है। अबू धाबी में, कोविद -19 PCR टेस्ट की कीमत अब 85 दिरहम तक कम कर दी गई है।