Placeholder canvas

10 महीने बाद चंडीगढ़ से फ्लाइट ने भरी दुबई के लिए उड़ान, सफर के लिए सवार हुए 162 यात्री

पंजाब के चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 महीने बाद किसी इंटरनेशल फ्लाइट ने दुबई के लिए उड़ान भरी है। वहीं हाल ही में एयरपोर्ट के PRO यानी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिंस ने कहा कि पूरे 10 महीने बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई के लिए 162 यात्री रवाना हुए है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों का मेडिकल चैकअप किया गया, फिर सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद ही यात्रियों को फ्लाइट में बोर्डिंग का आदेश दिया गया था। वही PR ऑफिसर प्रिंस ने ये भी बताया कि दुबई से 146 पैसेजर्स फ्लाइट में सवार हो कर चंडीगढ़ भी आए है।

10 महीने बाद चंडीगढ़ से फ्लाइट ने भरी दुबई के लिए उड़ान, सफर के लिए सवार हुए 162 यात्री

जानकारी के लिए बता दें कि भारत की डॉमेस्टिक एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की ओर से चंडीगढ़ और दुबई बीच में ये फ्लाइट सर्विस शुरू की गई है। सोमवार के दिन फ्लाइट अपने शिड्यूल टाइम के अनुसार से 1 घंटे 7 मिनट लेट टेक ऑफ हुई थी। वहीं दुबई से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट अपने टाइम पर दोपहर 2 बज कर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। जानकारी के अनुसार इंडिगो की ये फ्लाइट हर सोमवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से संचालित की जाएगी।

वहीं उम्मीद लगाई जा रही हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जारी होने वाले समर शैड्यूल में बैंकॉक के लिए भारत से नई फ्लाइट्स शामिल कर सकती है। सुत्रों के बताए अनुसार एविएशन कंपनी गो एयर जून 2021 तक बेकॉक की फ्लाइट संचालन की योजना बना ली है। अगर लोगों की उम्मीद के अनुसार गो एयर बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू करती है तो चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंटरनैशनल लाइट शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है।