Placeholder canvas

दुबई से बिहार के इस एयरपोर्ट पहुंचा special विमान, 169 भारतीय प्रवासियों की हुई वतन वापसी

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दुनिया के कई देशों में हजारों की संख्या में भारतीय नागरिक दूसरे देशों में जा कर फंस गए है, जिन्हे वापस भारत लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरूआत की थी। इस मिशन का इस समय चौथा चरण चल रहा हैं, मिशन के चौथे चरण के तहत बीते मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से 169 भारतीय प्रवासी स्पेशल फ्लाइट के जरिए बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे है।

हाल ही में गया के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि दुबई से कुल 169 भारतीय पैसेंजर्स हमारे एयरपोर्ट पर फ्लाइट के साथ लैंड हुए है। फ्लाइट से उतरने के बाद सभी 169 पैसेंजर्स की पहले एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रिनिंग की गई।

दुबई से बिहार के इस एयरपोर्ट पहुंचा special विमान, 169 भारतीय प्रवासियों की हुई वतन वापसी

 

उसके कोरोना वायरस से जुड़े सारे प्रोटोकॉल्स अच्छे से पूरा किया गया, जिसके बाद उन्हें बोधगया के मॉनेस्ट्री और होटलों में सात तक के लिए क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन में सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। फ्लाइट में सवार हो कर आए लोगों में 167 बिहार के रहने वाले हैं, और 2 पैसेंजर्स झारखंड के रहने वाले है।

वहीं बिहार के मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने एयरपोर्ट पर जा कर वापस आए सभी पैसेंजर्स से उनका फीडबैक लिया है। इस फीड बैक को देते हुए कई लोगों ने बताया कि दुबई में कोरोना वायरस के केस बहुत ज्यादा फैल चुके हैं, जिसकी वजह से वो लोग अपने घर आने के लिए मजबूर हो गए है। वहीं पैसेंजर्स का कहना कि कोरोना वायरस की वजह दुबई की ज्यादा तर कंपनियां बंद हो गई है, जिसकी वजह से वहां बेरोजगारी बढ़ गई है, और आगे कब उनकी कंपनी खुलेगी इसका कोई अंदाजा नहीं।ऐसे में वहां बिना नौकरी के जिंदगी बिता बहुत ही मुश्किल है, इस लिए वो लोग अपने घर वासप आ गए है।