Placeholder canvas

UAE में आज (शनिवार) जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े; जानें नए केस, रिकवर और मौ’तों की कुल संख्या

कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे UAE में नए कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में यूनाइटेड अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की रिपोर्ट को अपडेट किया है। मीडिया ब्रिफिंग में रिपोर्ट को अपडेट करने के दौरान मंत्रालय ने बताया देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस की 705 नए मामले सामने आए है। इन नए केस के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या मिलाकर 73,471 हो गई है।

स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के बताए अनुसार, देश में 494 नए कोरोना मरीजों पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब UAE में रिकवरी की कुल संख्या 63,652 तक हो गई है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के अंदर एक नई मौ’त हुई है, इस एक नई मौ’त के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती 388 हो गई है।

UAE में आज (शनिवार) जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े; जानें नए केस, रिकवर और मौ'तों की कुल संख्या

बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस के 9,221 मामले एक्टिव हैं, जिनका अस्पताल में बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। हाल ही में सामने आए सभी कोरोना वायरस के मरीजों की हालत एक स्थिर स्थिति में हैं, इन सभी मरीजो की आवश्यक देखभाल की जा रही हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की पहचान के लिए UAE के नागरिकों और निवासियों के बीच 82,333 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

बता दें कि मंत्रालय ने कोरोना से मरने वाले मरीजो के परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के सभी नए मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने देश की जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करें और सभी एहतियाती उपायों, स्पेशली सोशल डीस्टेंसिंग के सभी प्रोटोकॉल का पालन करे।