Placeholder canvas

दुबई में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे 90 हजार रुपये, अब दर्ज कराया गया मुकदमा

भारत में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ है और ये मामला दुबई में नौकरी दिलाने के नाम 90 हजार रुपये ठगने का है। दरअसल, पीजीआई कोतवाली में एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ नौकरी लगवाने का झांसा देकर 90 हजार रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं मुकदमा दर्ज करवाने वाले युवक ने कहा है कि आरोपियों ने वीजा लगवाने के लिए युवक का पासपोर्ट लिया था। जिसे लौटाने से भी मना कर दिया है। वहीं जिस शख्स ने मुकदमा दर्ज करवाया है वो तेलीबाग सुभानीखेड़ा निवासी मो. समीर है और वी नौकरी की तलाश में दुबई जाना चाहता था। जिसके लिए उसने यह बात परिचित विजय को बताई थी।

दुबई में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे 90 हजार रुपये, अब दर्ज कराया गया मुकदमा

वहीं विजय ने दुर्गेश तिवारी की मदद से दुबई में नौकरी दिलवाने का दावा किया था। जिसके बाद समीर की मुलाकात दुर्गेश से हुई थी। वहीं आरोपी ने बताया था कि वह दुबई में 36 हजार रुपये प्रतिमाह की दर पर नौकरी लगवा देगा। लेकिन उससे पहले वीजा का इंतजाम करना होगा। जिसके बाद आरोपियों ने समीर को वीजा दिलाने का भरोसा देते हुए करीब 90 हजार रुपये लिए थे।

पीड़ित के अनुसार रुपये देने के बाद आरोपियों ने उसे जाली वीजा थमा दिया इस बात की जानकारी मिलने पर समीर ने विजय और दुर्गेश से रुपये लौटाने को कहा था। लेकिन वो उससे लड़ाई करने लग गया साथ ही समीर के अनुसार आरोपियों ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया है। जिसे लौटाने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही है।

वहीं अब उनसे मुकदमा दर्ज करवा दिया है और अब इस मामले की जाँच की जा रही है।