Placeholder canvas

सड़क पर गिरे पर्स में शख्स को मिले 65 हजार रुपये, फिर इस शख्स ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

आज तक हमने इमानदारी को लेकर कई सारी कहानियां सुनी हुई है। जिसमें एक ईमानदार शख्स ऐसा काम करता हैं जिसकी तारीफ करने पर दुनिया के सभी लोग मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा नया केस सामने आया है, जिसे सुनने के बाद सभी हैरान है और ये जानकर खुश है कि आज भी दुनिया में कई सारे लोग ऐसे है जिन्होंने ईमानदारी के दिए को बुझने नहीं दिया है। दरअसल केरल के रहने वाले एक शख्स की इन दिनों खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल केरल के इस शख्स ने सड़क पर एक पर्स पाया था, इस पर्स में 65 हजार रूपए थे। लेकिन उन पैसों को देख कर इस शख्स के मन में एक पैसा की भी लालच आया। पर्स पाने के बाद इस शख्स ने पर्श के मालिक का पता लगाने के बाद उसको वापस दे दिया।

इस खबर की जानकारी खुद न्यूज एजेंसी ANI ने दी है। ANI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि केरल के रहने वाले पी. के सुधाकरन को 26 अगस्त को सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला। सड़क पर पड़े इस पर्स के अंदर 65 हजार रुपए रखे हुए थे। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सुधाकरन केरल के कोच्ची में एक शिप रिपेयर यार्ड में काम करते है।

उन्होंने अपने काम करने वाले एरिया पननगद के पुलिस स्टेशन में 65 हजार से भरे हुए पर्स को जमा करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने पर्स के मालिक को खोजा और उसे उसका पर्स वापस दे दिया। ये पर्स एक ऑटो रिक्शा के मालिक का था, पैसेंजर को पैसे देते टाइम ये पर्स वहीं सड़क पर गिर गया था।

पुलिस ने उसे उसका पर्स सुधाकरन के हाथों दिलवा दिया। वहीं जब से ये खबर सामने मीडिया में सामने आई हैं तब से लोग लगातार सुधाकरन के ईमानदारी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ कर रहे है। वैसे सच में केरल के सुधाकरन ने अपनी इमानदारी से एक अनोखी मिसाल कायम की है।