Placeholder canvas

अंडरगार्मेंट में छिपाकर दुबई से 62 लाख रुपए का सोना ला रही थी एक महिला, लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। सोमवार को यहां पर कस्टम विभाग ने एक महिला यात्री के पास से लगभग 62 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, 62 लाख रुपये का सोना लेकर भारत आई महिला दुबई से लखनऊ पहुंची थी। वहीं कस्टम विभाग को इस महिला पर शक हुआ और उन्होंने इस महिला की तलाशी ली, जिसके बाद महिला के पास से 62 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ।

वहीं जब इस महिला से सोने के बारे में पूछताछ हुई तो महिला यात्री कुछ नहीं बताया लेकिन अब महिला के पास से सोना मिलने से आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार दोपहर फ्लाइट एफजेड 8325 से दोपहर लगभग 2 बजे महिला लखनऊ टर्मिनल पहुंची।

अंडरगार्मेंट में छिपाकर दुबई से 62 लाख रुपए का सोना ला रही थी एक महिला, लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

वहीं अभी भी कुछ दिन पहले ही दुबई गई थी और जल्द ही वापसी आने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताते हुए उसकी सघन तलाशी ली। उसके पास से 1259.500 ग्राम सोना बरामद किया गया।

वहीं उन्होंने ये भी जनकारी दी कि बरामद सोना की आंतरिक बाजार में कुल कीमत 62,09,335 रुपये है। वहीं इस  महिला यात्री ये सोना बड़ी ही चालकी के साथ सोने को पेस्ट रूप में ढालकर अंडरगारमेंट में छुपाकर रखा था। वहीं कस्टम विभाग ने उपरोक्त सोने के बारे में जब हस्तक्षेप की और कागज दिखाने की बात कही तो उसने भी कुछ नहीं बताया। इस पर कस्टम विभाग ने बरामद सोने को छोड़कर कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की करवाई की जा रही है।