Placeholder canvas

AIR INDIA की घोषणा, करें कम पैसे में ज्यादा सफर, 15 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का लाभ

आने कुछ दिनों में अगर कोई व्यक्ति कहीं हवाई सफर पर जाने की योजना रहा है, तो उसके के लिए एक लाभदायक सलाह है हमारे पास….। बता दें कि ऐसे व्यक्तियों को एयर इंडिया की महाराजा ई-सुपर सेवर स्कीम के तहत अपनी फ्लाइट टिकट बुक करवानी चाहिए, क्योंकि स्कीम के तहत यात्री कम पैसे टिकट बुक करके ज्यादा सफर कर सकते है।

भारत की सरकारी एयरलाइंस की तरफ से दिया जा रहा ये ऑफर 15 दिसंबर 2020 तक के लिए वैध्य है। इस ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करने पर आपको 5 किलो तक का एक्स्ट्रा बैगेज ले जाने की भी फैसिलिटी मिलेगी।

AIR INDIA की घोषणा, करें कम पैसे में ज्यादा सफर, 15 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का लाभ

इसके साथ ही पैसेंजर को फ्लाइट की डेट और डेस्टिनेंशन को बदलने की भी सुविधा मिला करेगी। एयर इंडिया की इस खास स्कीम के तहत पैसेंजर्स को मल्टी कूपन ई- टिकट के भी ऑफर दिए जाते हैं। इसमें पैसेंजर्स को इकोनॉमी और बिजनेस दोनों क्लास के लिए मल्टी कूपन ई- टिकट मौजूद है।

अगर कोई व्यक्ति इकोनॉमी क्लास के लिए 2 / 4 या 8 कूपन एक साथ बुक करवा सकते है। वहीं बिजनेस क्लास के लिए 4 या 8 कूपन बुक करवा सकते है। लेकिन फायदा पाने के लिए पैसेंजर्स को वैलिडिटी डेट के अंदर ही हवाई सफर करना होगा।

AIR INDIA की घोषणा, करें कम पैसे में ज्यादा सफर, 15 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का लाभ

इससे कोई भी व्यक्ति एयर इंडिया की किसी भी घरेलू फ्लाइट में सफर कर सकता है। इस स्कीम के तहत पैसेंजर्स से फ्लाइट की टिकट का फिक्स दाम ही लिया जा रहा है। जिसके आधार पर यात्री वैलिडिटी पीरियर में कभी भी सफर कर पाएगे। लेकिन अगर आपका प्लान भी चेंज होता है तो कोई परेशानी की बात नहीं है। पैसेंजर अपनी फ्लाइट के टेक ऑफ करने से 2 घंटे पहले तक अपना प्लान चेंज कर सकता है, ऐसे में भी आपको सफर करने की सुविधा दी जाती है।