Placeholder canvas

Air India Express फ्लाइट की हुई इमर’जेंसी लैंडिंग, विंडशील्ड में दरार के बाद पायलट ने लिया फैसला

सऊदी अरब जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को शनिवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसको लेकर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि भारत से सऊदी अरब जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को शनिवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा क्योंकि विमान के शीशे में दरार का पता चला था।

अधिकारी ने कहा कि यहां से सुबह करीब 7.52 बजे उड़ान भरने के बादएक घंटे से भी कम समय में पायलट ने फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार को देखा, जिससे उन्हें सुबह करीब 8.50 बजे आपातकालीन लैंडिंग के लिए तिरुवनंतपुरम वापस लौटना पड़ा,

हालांकि कुछ गंतव्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण विमान में कोई यात्री नहीं था। फ्लाइट में केवल कार्गो और आठ के चालक दल को ले जा रहा था। तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रवींद्रन ने बताया कि पायलट समेत चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उड़ान पूर्व जांच में दरार का पता चला होता, तो विमान ने उड़ान नहीं भरी होती और इसलिए, यह टेक-ऑफ के दौरान के दौरान हुआ होगा। उन्होंने कहा कि उड़ान वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय यात्रियों के साथ सऊदी अरब के दमन से लौटने वाली थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें, कोरोना महामारी को देखते हुए हाल ही में भारत सरकार ने शेड्यूल अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब ये उड़ानें 31 अगस्त, 2021 तक निलंबित रहेगी। अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बाद न तो भारत से कोई उड़ान विदेश जाएगी और न ही किसी दूसरे देश से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में आएगी, हालांकि DGCA की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह रोक अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और उन उड़ानों पर लागू नहीं होगी जिन्हें DGCA की तरफ से इजाजत दी गई है।