Placeholder canvas

भारत से UAE जाने वाले लोगों के लिए Air India Express ने जारी किया गाइडलाइन, देखें यहां

वंदे भारत मिशन के तहत भारत से UAE के बीच एयर ट्रैवल जारी है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति UAE रेजिडेंसी वीजा हॉल्डर है और भारत से UAE वापस जाना चाहता है तो वो जा सकता है। भारत से UAE से जाने वाले सभी लोगों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुछ गाइडलाइन जारी की है।

भारत की नेशनल एयरलाइंस एयर इंडिया की सहायक एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, भारत से दुबई, अबूधाबी समेत पूरे  अमीरात के लिए ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स यानी GDRF और फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशीप यानी ICA से इजाजत लेनी होगी, जो इस यात्रा के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही 12 साल से बड़ी उम्र के सभी पैसेंजर्स को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR की तरफ से मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना वायरस टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जाना बेहद जरूरी है।

हालांकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नही होगी। इसके अलावा दुबई जाने वाले सभी पैसेंजर्स को एक अपनी एक हैल्थ अपडेट सर्टिफिकेट और होम क्वारंटाइन फार्म भी भरना पड़ेगा। पैसेंजर्स को ये क्वारंटाइन फॉर्म इस लिंक पर https://blog.airindiaexpress.in पर मिल जाएगा। इसके साथ ही सभी पैसेंजर्स को फोन में एक कोविड- 19 DXB स्मार्ट ऐप होना बेहद अनिवार्य है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसकी वजह से बड़ी तदाद में लोग दूसरे देशों में फंस गए थे, हालांकि अब कुछ शर्तों के साथ अर्न्तराष्ट्रीय यात्रा के लिए छूट दी गई है, ताकि लोग अपने इच्छानुसार हवाई यात्रा कर सके। फिलहाल कोरोना संक्रमण न फैले। इसके लिए पूरे एहतियतान के साथ सभी एयरलाइंस यात्रियों को ले जा रही हैं।