Placeholder canvas

दुबई से मंगलुरू आ रही एयर इंडिया फ्लाइट को किया गया डायवर्ट, ख’राब मौसम के चलते लिया गया फैसला

एयर इंडिया की एक फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई से भारत के मंगलुरु शहर आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट की लैंडिंग किसी दूसरे एअरपोर्ट पर करवाई गयी है और ये लैं’डिंग ख’राब मौसम के कारण हुई है।

जानकारी के अनुसार, दुबई से मंगलुरु आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। वहीं इस फ्लाइट मंगलुरु में ख’राब मौसम की वजह से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया।

वहीं इसको लेकर कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के निदेशक एसीके नायर ने जानकारी शेयर करी। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के निदेशक एसीके नायर ने जानकारी दी कि एयर इंडिया की फ्लाइट, जो दुबई से मंगलुरू एयरपोर्ट आ रही थी। उसके रूट को परिवर्तन किया गया और इसे कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारा गया है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह मंगलुरू एयरपोर्ट के आसपास खराब मौसम है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलुरू शङर में इस वक्त काफी मू’सला’धार बारि’श हो रही है। ऐसे में कम दृश्यता की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में कुल 118 यात्री सवार थे।