Placeholder canvas

एयर इंडिया लेकर आया है अपने पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज़, 16 फरवरी से इस रूट पर दोबारा शुरू होगी फ्लाइट

भारत सरकार की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के हाल ही में अपने पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। अच्छी खबर ये है कि एयर इंडिया ने हुबली और मुंबई के बीच अपनी फ्लाइट सर्विस को 16 फरवरी से फिर दोबारा शुरू करने का फैसला किया है।

पहले इस रूट पर चल रही फ्लाइट सर्विस को कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब फिर एयर इंडिया हुबली और मुंबई अपनी फ्लाइट शुरू कर रही है, PTI की खबर के अनुसार, एविएशन कंपनी एयर इंडिया के ऑफिसर्स के बताए मुताबिक कंपनी इस रूट पर अपनी हवाई सेवाएं हफ्ते में तीन दिन- मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को एवलेवल करवांएगी।

खबर से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने 20 जनवरी 2020 को दोनों शहरों के बीच एक हफ्ते में चार दिन फ्लाइट सर्विस संचालित की जा रही थी। लेकिन उसी समय के दो महीने बाद मुंबई में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे, जिसके बाद एयर इंडिया की इस फ्लाइट पर रोक लगा गई थी। अब लगभग एक साल बाद 16 फरवरी से एक बार फिर से एयर इंडिया ने इन दोनों शहरों के बीच अपनी फ्लाइट सर्विस को दोबारा शुरू करने जा रही है।

एयर इंडिया की इस अच्छी खबर की जानकारी केंद्रीय संसदीय मामलों और कोयला तथा खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – “एयर इंडिया ने सप्ताह में 3 दिन, हर मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हुबली और मुंबई के बीच उड़ानें (एयरबस) शुरू की हैं। उड़ान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी। मुझे यकीन है कि इससे दोनों शहरों के लोगों को फायदा होगा। धन्यवाद” बता दें कि मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस ट्वीट के साथ एयर इंडिया का आभार जताया है, उन्होंने एयर इंडिया के इस फैसले को सबसे अच्छा फैसला बताया है।