Placeholder canvas

AIR INDIA ने की बड़ी घोषणा, भारत बंद की वजह से टाइम पर एयरपोर्ट ना पहुंचने वालों को मिलेगी ये सुविधा

भारत सरकार द्वारा पास किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आदोलन लगातार जारी है। इसी बीच किसान संगठन ने 8 दिसंबर के दिन भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली – NCR सहित कई जगहो के हाईवे पर जाम स्थिति सुधर ही नहीं रही है। वहीं ऐसे में इसी बीच भारत बंद की वजह से एयरपोर्ट टाइम से ना पहुंच वाने वाले लोगों को एयर इंडिया एयरलाइंस की तरफ से एक राहत दी जाएंगी।

जारी किए अपने एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि संभावित जाम के हालातों के कारण से जो भी पैसेंजर्स 8 दिसंबर के दिन एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसे लोगों के लिए एक ऑफर है जिसके तहत उन लोगों को दूसरी फ्लाइट पकड़ने के इजाजत होगी। इसके साथ ही उन लोगों का नो-शॉ चार्ज भी नहीं लगेगा। इसका मतलब साफ है कि जिस भी पैसेंजर के पास 8 दिसंबर 2020 की का कन्फर्म फ्लाइट टिकट है, वो पैसेंजर भारत के किसी भी हवाई अड्डे से एक बार मुफ्त में अपनी टिकट की तारीख बदलवा सकते है।

AIR INDIA ने की बड़ी घोषणा, भारत बंद की वजह से टाइम पर एयरपोर्ट ना पहुंचने वालों को मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया ने ऐलान किया था कि किसान आंदोलन की वजह से जिस किसी की भी फ्लाइट मिस हुई है ऐसे लोगों की छूटी फ्लाइट की टिकट के पैसे वापस देने वाली है।

एयरलाइंस ने साफ तौर पर कहा था कि लोगों के खराब हुए फ्लाइट टिकट के पैसे उन्हें रिफंड किए जाएगे, इसके साथ ही एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को ये भी भरोसा दिलाया है कि रिफंड का ये प्रोसेस जल्दी ही शुरू किया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के आदोलन की वजह से देश की राजधानी दिल्ली के सारी एंट्री बॉर्डर बंद है। अब किसानों का ये आदोलन अपने 12वें दिन में पहुंच गया है।