Placeholder canvas

महाराष्ट्र से दिल्ली जाने पर देना होगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट, चूकने पर रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन

भारत में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। अगर आज कोविड-19 के ताजा आकंड़े की बात किया जाए तो ये अब 1 लाख 52 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। बता दें, भारत में यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्या है। यही वजह है कि तमाम राज्यों ने कई तरह की पाबंदियां लागू कर रही है। दिल्ली में भी सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

वहीं अब दिल्ली ने हवाई यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल अगर आप महाराष्ट्र से आने वाले दिनों में फ्लाइट से दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं तो अपने साथ RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर चलना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आपके द्वारा दी जाने वाली RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

महाराष्ट्र से दिल्ली जाने पर देना होगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट, चूकने पर रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन

एएनआई की खबर के मुताबिक दिल्ली डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) और दिल्ली सरकार (Govt of NCT of Delhi) की तरफ से इस बात का फैसला किया है।

RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट नहीं ले जानें पर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा

मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई हवाई यात्रा अपने साथ RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट नहीं ले जाता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला मौजूदा समय में महाराष्ट्र में तेजी से फैलते कोरोना को चलते लिया गया है।

महाराष्ट्र से दिल्ली जाने पर देना होगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट, चूकने पर रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन

इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर सफर के दौरान हाल ही में मास्क ठीक से न पहनने को लेकर डीजीसीए ने सख्ती करने के निर्देश भी जारी किए हैं। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने साफ कह दिया है कि जो पैसेंजर कोविड-19 गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई होगी।