Placeholder canvas

Air India का पायलट निकला कोरोना पॅाजिटिव, बीच रास्ते से वापस बुलाया गया विमान

भारत में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस से अभी तक 4 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल खबर है कि एयर इंडिया विमान का एक पायलट कोरोना पॉजिटिव निकला। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक, ये पायलट दिल्ली-मॉस्को विमान (AI-1945) को चला रहा था, लेकिन जब ग्राउंड टीम को पता कि इस विमान का पायलट कोरोना पॉजिटिव है। तब इस विमान को बीच रास्ते से दिल्ली वापस बुला लिए गया।

जानकारी के अनुसार, ये फ्लाइट कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में फंसे भारतीय लोगों को मिशन ‘वंदे भारत  के तहत वापस भारत लेने जा रही थी। ये विमान मिशन ‘वंदे भारत के जरिये रूस में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए नई दिल्ली से रूस की राजधानी मास्को के लिए रवाना हुई थी, हालांकि इस विमान के पायलट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस विमान को वापस दिल्ली बुला लिया गया है।

वहीं अब विमान के दिल्ली आने के बाद नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर AI-1945 फ्लाइट को सैनिटाइज किया जा रहा है। बता दें, इससे पहले कोरोना संकट के समय विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने वाली एयर इंडिया के कई कर्मचारी पहले भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

Air India का पायलट निकला कोरोना पॅाजिटिव, बीच रास्ते से वापस बुलाया गया विमान

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना संकट के बीच लगे लॉकडाउन में विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किए है। वहीं इस मिशन के तहत अभी तक कई हज़ार लोगों को भारत वापस लाया जा चुके हैं। वहीं अभी तक कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे 30,000 भारतीयों को 158 विमानों से 25 मई तक स्वदेश वापस लाया गया है।