Placeholder canvas

Amazon दे रहा है 12वीं पास 20 हजार लोगों को नौकरी, घर से ही करना होगा काम

कोरोना वायरस के कहर की वजह से पूरे देश की दी अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के फैलाव को कंट्रोल करने के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से देश के ज्यादातर प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके कारण देश में कई सारे लोगों की नौकरी उनसे छीन गई है।

लेकिन इस बेरोजगारी के गर्म माहौल में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया लोगों के लिए नौकरी वाली ठंडी बारिश बन कर आई है, जिससे बेरोजगार की गर्मी काफी हद तक ठंडी हो जाएगी। इस खबर के तहत अमेजन इंडिया ने काफी बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी देने का फैसला किया है। कंपनी की ये भर्तियां देश के अलग – अलग शहरों में बहुत ही जल्दी शुरू की जाएगी।

Amazon दे रहा है 12वीं पास 20 हजार लोगों को नौकरी, घर से ही करना होगा काम

अमेजन इंडिया के अनुसार, भारत समेत बाकी कई और देशों में अगले कुछ महीनों में कई और त्यौहार की छुट्टियां पड़ेगी। ऐसे में मौके पर कंपनी को ये पूरी तरह से उम्मीद हैं कि इस फेस्टिवल सीजन के दौरान साइट पर कस्टम ट्रैफिक तेजी के साथ बढ़ेगा। कंपनी अपने हर एक कस्टमर को बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देना चाहती है।

बस इसी काम के लिए अमेजन इंडिया 20 हजार टेम्पररी वर्कर्स को नियुक्त करने जा रहा हैं। कंपनी में ये नियुक्तियां कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में की जाएगी। इसका मतबल की नियुक्तियां अमेजन इंडिया के कॉल सेंटर के लिए की जा रही है। अमेजन इंडिया के मुताबिक कंपनी ने वर्चुअल कस्टमर सर्विस प्रोग्राम के लिए इस भर्ती की योजना बनाई है। वहीं इन नए कर्मचारियों को कोरोना वायरस के फैलाव से बचाते हुए उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी।

बता दें कि अमेजन इंडिया की इन नौकरियों की भर्ती देश के जिन शहरों में निकलेंगी। उन शहरों में इंदौर, भोपाल, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, कोयम्बटूर, चंडीगढ़, मैंगलुरु और लखनऊ जैसे नाम शामिल है। अमेजन अधिकारियों के मुताबिक, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 1800-208-9900 पर फोन कर सकते हैं या seasonalhiringindia@amazon.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं।