Placeholder canvas

जब फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने किया कब्जा, हैरान रह गए यात्री, देखें वीडियो

हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आपको अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा। आज जो हम आपको बताने जा रहे है उससे आपको अपने बचपन की हाथी और चीटी वाली कहानी याद आ जाएगी। जिस तरह से कहानी में छोटी सी चीटी ने बड़े से हाथी को परेशान कर दिया था, ठीक उसी तरह आज मधुमक्खियों के एक झुंड ने एयरप्लेन पर अ’टैक कर दिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार कोलकाता में एविएशन कंपनी विस्तारा की दो फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने ह’मला कर दिया है। इन दोनो फ्लाइट पर करोड़ो की संख्या में कई सारी मधुमक्खिया आ कर बैठ गई है। इतना ही नहीं ये मधुमक्खियां तो फ्लाइट के विन्डो वाले हिस्सों पर इस तरह से बैठी थी कि खिड़कियां दिखाई ही नहीं दे रही थी।

जब फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने किया कब्जा, हैरान रह गए यात्री, देखें वीडियो

एयरलाइंस कंपनी विस्तारा के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये कि दोनो फ्लाइट पर ये घटना रविवार की शाम और सोमवार की सुबह को हई है। इसका मतलब मधुमक्खियों को फ्लाइट पर एक दिन नहीं बल्कि लगातार दो दिन अ’टैक किया है। वैसे विस्तारा एयरलाइंस वालों ने एयरपोर्ट ऑपरेटर से अलग बे लेने की कर ली है। लेकिन फ्लाइट पर इतनी सारी मधुमक्खियां छाई हुई थी कि उन्हें हटाने में काफी ज्यादा टाइम वेस्ट हो गया था। एयरलाइन से जुड़े प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम और सोमवार की सुबह हुई दो घटनाओं ने हम सभी को हैरान कर दिया है

करोड़ो की तदाद में फ्लाइट पर बैठी मधुमक्खियों को वहां से हटाने के लिए वॉटर जेट स्प्रे किया गया था। जिसके बाद फ्लाइट पर से मधुमक्खियों झूंड हटा, जिसके बाद जिस फ्लाइट को 5:30 बजे उड़ान भरनी थी, उस फ्लाइट ने 6:30 पर अपनी उड़ान भरी और टेक ऑफ हुई ।

देखें वीडियो

वहीं अगले दिन फिर से मधुमक्खियां विस्तारा की फ्लाइट पर जा कर बैठ गई थी। इस बार भी फ्लाइट पर से मधुमक्खियों को हटाने के लिए वॉटर जेट स्प्रे किया गया। जिसके बाद जिस फ्लाइट को 10:30 एयरपोर्ट से निकलना था, उस फ्लाइट ने एक घंटा लेट 11:30 बजे अपनी उड़ान भरी है।