Placeholder canvas

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

सोने-चांदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि सर्राफा बाजारों में बीते शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला है। वहीं इस हिसाब से सोना महंगा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, 24 कैरेट सोना 135 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला और 387 रुपये चढ़कर 47169 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी के भाव में 789 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखी गई। इसी के साथ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 43207 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

 

वहीं शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। चांदी भी 53 रुपये की मामूली तेजी के साथ 67,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,407 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25।87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड की प्राप्ति में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

आपको बता दें, IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। वहीं इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।