Placeholder canvas

भारत- यूएई FLIGHT को हरी झंडी, आज से flight फिर चालू करने का ऐलान, इन शहरों से होगी सेवाएँ उपलब्ध

भारत से अबू धाबी, दुबई और शारजाह के लिए फ्लाइट सर्विस आज यानी 31 जुलाई से फिर से शुरू की जा रही है। इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार देर शाम सूचना जारी कर दी है।

एयरलाइन ने वंदे भारत मिशन के तहत भारत- UAE फ्लाइट टिकट के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद लगे लॅाकडाउन की वजह से फंसे लोगों के लिए वापस अपने देश जाने के लिए एक बड़ी राहत की खबर हो सकती है।

हालांकि, फ्लाइट के टिकट की बुकिंग ICA या GDRFA के अप्रुवल और सरकार की तरफ से दिए गए अप्रूवेड लैब से प्रिंटिड फॉर्म में वैलिड कोविद -19 PCR टेस्ट रिपोर्ट के साथ वाले रेजिडेंट वीजा होल्डर्स के लिए ही खुली हुई है। इसके अलावा एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी दी है कि कृपया एक्सायर हो चुके ICA या GDRFA अप्रूवल के साथ यात्रा न करें। नहीं तो ऐसे लोगों को चेक इन काउंटर से निराश हो कर वापस लौटना पड़ेगा।

एयर इंडिया ने कहा कि, “चेक-इन में नोटिफाइट ICA या GDRFA अप्रूवल को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यात्री को संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।” इसके अलावा, पासपोर्ट में स्टेम्पड कॉपी के साथ केवल रेजिडेंस परमिट वाले पैसेंजर्स ही भारत से संयुक्त अरब अमीरात जा रही फ्लाइट में अपनी टिकट बुकिंग कर सकते हैं।यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह वैलिड डॉक्युमेंट के साथ ही चेक इन काउंटर पहुंचे और अपनी टिकट बुक करें।

भारत- यूएई FLIGHT को हरी झंडी, आज से flight फिर चालू करने का ऐलान, इन शहरों से होगी सेवाएँ उपलब्ध

आपको बता दें, एयर इंडिया भारत के कई अलग शहरों से फ्लाइट के संचालन को शुरू करेगी। जिसमें कोच्चि, दिल्ली, मंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद सहित कई और शहर शामिल है।