Placeholder canvas

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना दिल्ली के मुकाबले होगा सस्ता! जानें कैसे हो सकता है ऐसा

भारत क राजधानी दिल्ली में देश का सबसे बड़ा एअरपोर्ट है लेकिन अब  उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। वहीं इस एअरपोर्ट को लेकर खबर आई है कि यहां से फ्लाइट पकड़ना दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के मुकाबले सस्ता होगा।

जानकारी के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है और इस एअरपोर्ट का निर्माण ज्यूरिख एयरपोर्ट की कंपनी वाईआईएपीएल कर रही है। इस वाईआईएपीएल कंपनी ने यूपी सरकार को विमान ईंधन पर GST सहित कई मदों में रियायत के लिए आवेदन किया है। वहीं इस आवेदन स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत मेगा इन्वेस्टमेंट स्कीम के अंतर्गत किया गया है।  इस रियायत की वजह से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा क्योंकि सरकार GST सहित कई मदों में रियायत मिलेगी। जिसकी वजह से यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट का दाम कम होंगे।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना दिल्ली के मुकाबले होगा सस्ता! जानें कैसे हो सकता है ऐसा

वहीं अभी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान ईंधन (ATF) पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है और इसमें केंद्र व दिल्ली सरकार की 14-14 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले में भी ऐसा ही होगा। यूपी सरकार द्वारा आने हिस्से में जीएसटी में रियायत देती है तो इस मुकाबले नोएडा से उड़ान भरना दिल्ली एयरपोर्ट से सस्ता होगा।

आपको बता दें, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का परिचालन 2024 तक शुरू हो सकता है। वहीं इस एअरपोर्ट की क्षमता शुरुआत में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को हैंडल करने की होगी। इसी के साथ एयरपोर्ट पर शुरुआत में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा। इसी के साथ सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है।