Placeholder canvas

यूएई, सऊदी से भारत चार्टर फ्लाइट से 15.67 करोड़ के सोने की तस्करी करते 14 लोग गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

कोरोना वायरस महामारी के मुश्किल समय के बीच में खाड़ी देशों से भारत में गोल्ड यानी सोने की तस्करी नई खबर सामने आई हैं। दरअसल 3 जुलाई को 14 नागरिक दो चार्टर्ड फ्लाइट से राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। ये 14 लोग सऊदी अरब और यूनाइडेट अरब अमीरात से जयपुर पहुंचे थे।

जब ये लोग चार्टर्ड फ्लाइट से एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां पर चैकिंग के दौरान सीमा शुल्क यानी कस्टम डिपार्टमेंट ने इन 14 लोगों पकड़ा। जिसके बाद एयरपोर्ट पर इन लोगों की अच्छे से तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान इन लोगों के पास 15.67 करोड़ रूपए से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है। ये सभी लोग इमरजेंसी लाइट की बैटरी में सोना भरकर लाए थे। सोना बिस्किट के रूप में है।

यूएई, सऊदी से भारत चार्टर फ्लाइट से 15.67 करोड़ के सोने की तस्करी करते 14 लोग गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

कस्टम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए विज्ञप्ति के अनुसार, 3 जुलाई को 2 चार्टर्ड विमान से ये 14 लोग लोग सऊदी अरब और UAE से जयपुर आए थे। जब कस्टम डिपार्टमेंट ने उनके सामान की तलाशी ली, जिसके बाद उनके पास 15.67 करोड़ रूपए का सोना बरामद हुआ है। इन लोगों के पास करीब 32 किलों सोना मिला है। जिसकी भारत के अंदर कुल कीमत 15 करोड़ 67 लाख 59 हजार 820 रूपए लगाई है। गैर – कानूनी तरीके से लाए गए इस सोने को सरकार ने अपने पास जब्त कर लिया है।

इन 14 लोगों में से तीन लोग यूनाइटेड अरब अमीरात से आए हुए है, इन 3 लोगों के पास से 4.57 करोड़ रूपए का सोना बरामद हुआ है, जिसका वजन 9.39 किलों ग्राम है। वहीं बाकी के 11 लोग सऊदी अरब के रियाद से जयपुर आए थे। इन लोगों के पास से सबसे ज्यादा सोना पकड़ा गया है। इस समय इन सभी 14 लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि इन 14 लोगों को कस्टम एक्ट 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार भी किया जा सकता है।