Placeholder canvas

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने दी खुशखबरी, बोले- हर हफ्ते 5, 000 हवाई यात्रियों की हो रही वृद्धी

भारतीय सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में देश के अंदर की फ्लाइट सर्विस को लेकर एक बहुत ही बड़ी जानकारी दी है। मिनिस्टर पुरी ने बताया कि भारत के अंदर दिवाली तक डॉमेस्टिक एयर ट्रैफिक फिर दोबारा से वैसा हो सकता है जैसा कोरोना वायरस महामारी के आने से पहले था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत सरकार मुंबई और कोलकाता से और ज्यादा फ्लाइट संचालन को अनुमती देने की प्लानिंग कर रहे है। वहीं भारत के एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि हम लोग 33% क्षमता तक पहले ही पहुंच चुके है, इसके साथ ही हर हफ्ते 5, 000 यात्रियों की वृद्धी हो रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने अपनी एविएशन सिक्योरिटी की फीस को बढ़ाने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद अब देश में दोनों डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट के एविएशन सिक्योरिटी फीस बढ़ कर आएगी। इस फैसले के बाद से फ्लाइट ट्रेवलिंग थोड़ी ज्यादा महंगी हो जाएगी।खबरें आ रही हैं कि 1 सितंबर से फ्लाइट की टिकट का किराया मंहगा हो जाएगा।

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने दी खुशखबरी, बोले- हर हफ्ते 5, 000 हवाई यात्रियों की हो रही वृद्धी

वहीं अगर ऑफिसर्स की माने तो डॉमेस्टिक फ्लाइट में एविएशन सिक्योरिटी फीस बढ़ कर अब 160 रूपए हो जाएगी। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट में एविएशन सिक्योरिटी ये फीस बढ़ कर 5.2 डॉलर हो जाएगी।

बता दें कि कोरोना वायरस पैडमिक की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण एविएशन सेक्टर बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। डॉमेस्टिक सिवील इंडस्ट्री को अपना वजूद बचाए रखने के लिए 5 अरब डॉलर की इंवेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इसकी वजह से पूरे एविएशन इंडस्ट्री को मिलकर इस साल में 6.5 अरब डॉलर का घाटा हो सकता है। बता दें कि इन दिनों भारत में डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस को ठीक ठाक चल रही है लेकिन अभी तक देश में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस शुरूआत पूरी तरह नहीं हुई है।