Placeholder canvas

Kerala Plane Crash: विमान हादसे में म’रने वालों की संख्या हुई 18, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए जांच के आदेश

शुक्रवार की रात केरल के कोझीकोड एअरपोर्ट पर एक एयर इंडिया विमान के साथ बड़ा हादसा हो गया। ये विमान हवाई अड्डे के पास लैंडिंग के दौरान फिसल गया और इसकी वजह से क्रैश हो गया। वहीं अब इस विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा आदेश दिया है।

दरअसल, वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया एक्सप्रेस एअर AXB1344, बोइंग 737 विमान 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर और 10 बच्चो को लेकर दुबई से भारत आ रहा था। वहीं जब ये विमान केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर उतर रहा था उस समय भारी बारिश हो रही थी और इसी कारण विमान रन-वे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूट गया और रनवे से विमान 35 फीट नीचे गिर गया।

वहीं इस विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जांच के आदेश दिए हैं। इसी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा कि एयर एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो हादसे की जांच करेगा।अपनी बात को जारी रखते हुए नागरिक नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हादसे में हुई एक भी मौ’त दुखद होती है। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। जांच के लिए दो टीमें रवाना हो गई हैं। मैं खुद भी वहां जा रहा हूं।

वहीं  इसके साथ ही हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है कि इस विमान हादसे से दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौ’त हुई है। साथ ही 127 लोग अस्पतालों में हैं, बाकियों को छोड़ दिया गया है।

आपको बता दें, ये फ्लाइट कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत के तहत संचलित की गयी थी। जहां कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी बीच इस मिशन के तहत ही एयर इंडिया के विमान उड़ाने संचलित कर रहे हैं।