Placeholder canvas

दुबई से हैदराबाद पहुंचे चार प्रवासियों को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये वजह

कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हैदराबाद हवाई अड्डे पर दुबई से 7.3 किलोग्राम सोना लाने वाले 4 सूडानी प्रवासी यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए यह चारों तस्कर गोल्ड को अपने रेक्टम में छिपाकर भारत लाए थे। इन सूडानी यात्रियों के पास से बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपए आंकी गई है।

समय-समय पर सामने आती रहती हैं ऐसी वारदातें

दुबई से हैदराबाद पहुंचे चार प्रवासियों को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये वजह

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दुबई से अवैध तरीके से भारत सोना लाने वाले यात्रियों को कस्टम विभाग हिरासत में ले चुका है। इस मामले के पहले अक्टूबर माह में हैदराबाद हवाई अड्डे पर एक रिचार्जेबल लालटेन में 6 किलोग्राम से अधिक की गोल्ड की बरामदगी की गई थी।

यह सोना पेस्ट के रूप में लाया गया था। इसके इसके अलावा कस्टम विभाग के अफसर ने दुबई से भारत आवाज सोना लाने वाली सूडानी यात्री के पास से तकरीबन 1 किलो 200 ग्राम का सोना बरामद किया था।

नवंबर माह में भी दिल्ली के एयरपोर्ट पर बरामद किया गया था ढाई किलो से ज्यादा सोना

इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 16 नवंबर को एक इंडियन यात्री को सोने की स्मगलिंग में सम्मिलित पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से 2.567 किलों सोना बरामद किया गया था।

संदिग्ध यात्री ने हवाहवाई जहाज से उतरने के पहले फ्लाइट की सीट में बने लाइफ जैकेट के कंसोल में सोना छुपाया हुआ था। टर्मिनल पर जांच के दौरान उस यात्री के पास से कस्टम विभाग की टीम ने ढाई किलो से ज्यादा सोना बरामद किया था।

वहीं दूसरी तरफ इसके पहले 5 नवंबर को मणिपुर की राजधानी इंफाल से आ रहे पांच पैसेंजर्स को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई हवाई अड्डे पर 4 किलो 300 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। सोने की कीमत तकरीबन दो करोड़ 6 लाख रुपए आंकी गई थी। सोने की तस्करी करने वाले सभी पांचों आरोपियों की उम्र लगभग 20 साल के आसपास थी ।