Placeholder canvas

DGCA ने सभी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों की शुरू की स्पेशल सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर 7 अगस्त को हुए प्लैन क्रे’श हा’दसे ने देश के सभी लोगों के मन हवाई यात्रा को लेकर कई सारे सवाल और अपनी सुरक्षा को लेकर एक ख’तरा का डर बना दिया था। अब केरल जैसा विमान हादसा फिर दोबारा ना घटे इसके लिए हाल ही में DGCA ने एक बड़ा फैसला लिया है।

बता दें कि, प्लैन क्रै’श के इस हा’दसे के करीब दो हफ्ते बाद सिविल एविएशन रेगुलेटर DGCA ने सभी इंडियन एयरलाइन कंपनियों की स्पेशल सेफ्टी ऑडिट शुरू कर दिया है। इस खबर की जानकारी खुद गुरूवार को DGCA के एक ऑफिसर ने दी है।

DGCA ने सभी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों की शुरू की स्पेशल सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया

DGCA के इस ऑफिसर के कहे अनुसार, भारत की सभी एविएशन कंपनियों का स्पेशल सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। DGCA ने अपने इस मिशन पर अपना काम शुरू कर दिया है।यह पूरी तरह से FOQA का ऑडिट होगा। FOQA एक ऐसा प्रोसेस हैं जो फ्लाइट्स की सुरक्षा और आने वाली फ्लाइट ऑपरेशन की क्षमता को सुधारने के आंकड़ों की घोषणा करता है।

वहीं इस प्रोसेस को लेकर DGCA ने कहा कि पहले फेज में हम स्पाइस जेट और एयर इंडिया का ऑडिट करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, DGCA ने पहले ही देश के ऐसे सभी हवाई अड्डे के स्पेशल सेफ्टी ऑडिट का प्रोसेस शुरू कर दिया है। यह वो एयरपोर्ट हैं जहां पर मॉनसून के दौरान भारी बारिश  होती रहती है।

DGCA ने सभी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों की शुरू की स्पेशल सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया

बता दें कि 7 अगस्त को केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर हुए फ्लाइट क्रै’श में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौ’त हो गई थी। वहीं कई सारे लोग इस हा’दसे में गं’भीर से रूप से घायल हो गए है। बता दें कि 7 अगस्त को 190 पैसेंजर्स को दुबई से लेकर भारत आ रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट मलाप्पुरम जिसे के करीपुर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल कर बदल की घाटी में जा गिरी, जहां पर इस फ्लाइट के दो टुकड़े हो गए।