Placeholder canvas

UAE से आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट पर DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा- लैंडिंग से पहले लेनी होगी मंजूरी

यूनाइटेड अरब अमीरात से भारत आने वाले चार्टर्ड फ्लाइट की लैंडिंग पर सख्ती दिखाते हुए डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन यानी DGCA ने एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया से कहा हैं कि UAE से आने वाली कोई भी चार्टर फ्लाइट को अगर राज्य सरकार की तरफ से एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई है तो उन्हें एंट्री करने की इजाजत नही दी जानी चाहिए। बुधवार के DGCA ने एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया को एक लेटर लिख कर ये आदेश दिया है।

DGCA के इस लेटर में लिखा गया हैं कि ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं, जब दूसरे देशों से भारत आने वाले कुछ चार्टर फ्लाइट को जरुरती भारतीय राज्य की ओर से लैंडिंग की इजाजत नहीं होती थी, लेकिन फिर भी उन्हें एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए एंट्री दी गई है।

UAE से आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट पर DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा- लैंडिंग से पहले लेनी होगी मंजूरी

इन सभी केस को देखने के बाद ये फैसला लिया गया है कि एयरलाइन को संबंधित स्टेट गवर्मेंट से प्राप्त अनुमती को UAE में हवाई अड्डे से निकलने से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पास सबमिट करना पडे़गा। इस के साथ DGCA ने भी कहा कि ATC को फ्लाइट्स को लैंड करने की इजाजत के बिना मंजूरी के नहीं देनी चाहिए।

जानकारी के लिए बता दे कि 16 मार्च को भारत सरकार की तरफ से जारी की गई एक एडवाइजरी के अनुसार, 18 मार्च से यूरोपीय संघ, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम के भारत के सदस्य देशों के पैसेंजर्स के ट्रेवलिंग को मना किया था। डाइरेक्टर जरनल सिवील एविएशन के सर्कुलर ने कहा कि “कोई भी एयरलाइन 18 मार्च 2020 को 1200 GMT से प्रभावी तरीके से इन देशों के किसी भी पैसेंजर्स को भारत में नहीं चढ़ाएगी। एयरलाइन इसे शुरुआती टेक ऑफ को बंदरगाह पर लागू करेगी।” बता दें कि वैसे दूसरे देशों से लोग वंदे भारत मिशन के तहत वापस देश में आ रहे हैं।