Placeholder canvas

दिवाली और छठ के मौके पर FLIGHT भाड़ा: मुंबई से पटना रूट का किराया सबसे ज्यादा

दिवाली की वजह से देश में हवाई सफर की मांग तेजी से बढ़ गई है। इस वीकेंड पर ज्यादातर शहरों के रिटर्न टिकट 10 हजार रूपए से भी ज्यादा मंहगी हो गई है। दिवाली और छठ पूजा की वजह से मुंबई से लेकर पटना वाली रूट पर मांग मुंबई से गोवा वाले रूट से ज्यादा हो गई है। ट्रैवल कंपनियों का कहना है कि इस दिवाली ज्यादातर लोग अपने घर और गांव जाना चाहते है और कोरोना वायरस की वजह से वो घूमने फिरने को ज्यादा अहमियत नहीं दे रही है। बीते मंगलवार को मुंबई से इस वीकेंड की सबसे मंहगी रिटर्न फ्लाइट पटना की थी ।

इसमें सबसे ज्यादा सस्ता किराया डायरेक्ट फ्लाइट का 20 हजार रूपए रखा गया था। इसकी तुलना में मुंबई और गोवा के बीच का किराया सबसे सस्ता रिटर्न फ्लाइट की टिकट का 7, 000 रूपए है। वहीं दिल्ली से पटना के बीच का सबसे सस्ता फ्लाइट का किराया 14, 500 रूपए था, वहीं गोवा के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट का किराया 12, 500 रूपए था।

दिवाली और छठ के मौके पर FLIGHT भाड़ा: मुंबई से पटना रूट का किराया सबसे ज्यादा

मुंबई से कोचीन, लखनऊ, देहरादून, जयपुर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए रिटर्न फ्लाइट का किराया 10 से लेकर 13, 5000 रूपए का प्राइस तय था। हाल ही में ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्री के ऑफिशियल प्रवक्ता ने कहा कि दिवाली पास में है, और ऐसे में फ्लाइट की टिकट की बुकिंग पिछले हफ्ते की तुलना में काफी तेजी आई है। 6 नवंबर से 16 नवंबर के लिए बुकिंगं में 20 % तेजी आ गई है।

दिवाली और छठ पूजा के लिए लोग घर के लिए वापस जा रहे है। जिससे दिल्ली , पटना और कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट की बुकिंग हो रही है। क्लीयर ट्रीप के आदित्य अग्रवाल ने कहा कि ज्यादा तर फ्लाइट टिकट की बुकिंग 12 से लेकर 16 नवंबर तक के लिए की गई है। देश में दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ में दिवाली मनाना चाहते है। देश की टॉप 10 ओरिजिनेंटिंग रूट में मुंबई, बेंगलूरु, दिल्ली , पुणे और हैदराबाद जैसे बिजनल सेंटर शामिल है।