Placeholder canvas

UDAN 4.0 के तहत 78 नए रूट पर उड़ानें करेंगी हवाई यात्रा की आवाजाही को आसान

भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि मिशन उड़ान 4.0 ( UDAN 4.0 ) के पहले चरण के तहत 78 नए वायु रूट की पहचान करने के साथ ही इन्हें अपनी मंजूरी भी दे दी है। सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने इस बारे में आगे बात करते हुए बताया कि “एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया AAI इन मार्गों को चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रदान करने की प्रक्रिया में जुटा है।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानी RCS को उड़ान के तहत तीन दौर की बोली लगाने के बाद 688 वैध मार्गों को कनेक्ट किया गया था। जिनमे से 281 रास्तों पर फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा चुका है।

UDAN 4.0 के तहत 78 नए रूट पर उड़ानें करेंगी हवाई यात्रा की आवाजाही को आसान

अपने एक बयान में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा है कि 25 मार्च से लेकर 24 मई तक डॉमेस्टिक फ्लाइट का संचालन को स्थगित करने के बाद RCS संचालन सहित डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस को इसी साल 25 मई से संचालित करने की सिफारिश की गई थी।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “एयरलाइंस RCS रूट्स को फिर से एक उचित तरीके से फिर दोबारा से शुरू कर रहे है।” बता दें कि स्पाइस जेट ने सोमवार को बिहार के दरभंगा को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से कनेक्ट करने वाली डेली फ्लाइट सर्विस की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। एविएशन कंपनी स्पाइस जेट 8 नवंबर 2020 से दिल्ली से दरभंगा, बेंगलुरु से दरभंगा और मुंबई से दरभंगा के लिए अपनी डेली डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस लोगों को मुहैया कराएगी। बता दें कि स्पाइस जेट ने दरभंगा से अपनी फ्लाइट सर्विस की बुकिंग भील शुरू कर दी है।