Placeholder canvas

करने जा रहे है Flight की सवारी की तैयारी, तो जरूर जान ले ये नए नियम

इन दिनों अगर आप भी एयर ट्रेवलिंग करने जा रहे है तो, बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप हाल ही में जारी हुए कुछ नए नियमों के बारे में जरूर जानकारी ले लें। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी पर रोक लगाने के लिए भारतीय सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया सहित कुछ और बड़े बजट की एयरलाइंस ने अपने ट्रेवलिंग नियमों में कुछ खास बदलाव किए है। जिसके बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए।

जानकारी के लिए नॉर्मल तौर पर फ्लाइट में लिक्विट आइटम जैसे जैल, पेस्ट और पानी जैसी मिलने जुलने वाली कोई भी वस्तु 100 ML से ज्यादा ले जाने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन कोरोना वायरस पैडमिक के बढ़ते दौर को देखते हुए इन एयरलाइंस ने 350 ML की सेनेटाइजर की बोतल केबिन बैगेज में लेकर जाने की इजाजत दी जा रही है।

करने जा रहे है Flight की सवारी की तैयारी, तो जरूर जान ले ये नए नियम

सेनिटाइजर को छोड़कर बाकी सभी चीजो पर अभी भी मैक्सिमम लिमिटेशन 100 ML ही है। इसके साथ ही हर व्यक्ति को अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट में ट्रेवल करने या फिर वंदे भारत मिशन के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट में ट्रेवल करने के लिए आनिवार्य रूप से अपना इंडियन मोबाइल नम्बर टिकट बुक करते टाइम देगा ही होगा। बता दें कि एयरलाइंस की तरफ से ये सब पैसेंजर्स के रिकोर्ड रखने के लिए किया जा रहा है, ताकि जब भी जरूर पढ़े तो उनसे सीधा कॉन्टेक्ट किया जा सके।

जानकारी कि लिए बता दें कि जब आप को फ्लाइट में सफर के दौरान अगर थकान, बुखार, बेचैनी और सांस लेने में परेशानी की शिकायत हो तो, उस समय परेशान होने के बजाय आप शांत रहें और अपने तबियत के बारे में तुरंत केबिन क्रू को जानकारी दें। फ्लाइट में सफर के दौरान इस तरह की हालत को संभालने के लिए केबिन क्रू को खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है।