Placeholder canvas

आने वाले 3 महीने तक नहीं बढ़ाया जाएगा फ्लाइट के टिकट का किराया, सरकार ने बढ़ाया कैप का समय

एयर ट्रेवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए हाल ही एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है और वो अच्छी खबर ये है कि अगले तीन महीने तक हवाई यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। इन सब के दौरान फ्लाइट की टिकट रेट पर भारत सरकार का पूरा पूरा कंट्रोल रहेगा। डॉमेस्टिक फ्लाइट का किराए पर कैप का टाइम पीरियड 24 नवबंर को खत्म होने वाला है, लेकिन सरकार ने इस कैप पीरियड की टाइम को भी अगले और 3 महीनों तक के लिए बढ़ा दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू किए गए लॉकडाउन में जब सरकार ने देश में फिर दोबारा से डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस शुरू की थी, तब इस समय डायरेक्टर जरनल ऑफ सिवील एविएशन यानी DGCA ने सरकार के इस फैसले के आधार पर फ्लाइट का लिमिटेड किराया तय किया था।

आने वाले 3 महीने तक नहीं बढ़ाया जाएगा फ्लाइट के टिकट का किराया, सरकार ने बढ़ाया कैप का समय

लॉकडाउन के दौरान 25 मई को भारत सरकार ने कुछ खास चुनिंदा रास्ते पर घरेलू पैसेंजर्स के लिए फ्लाइट सर्विस की उड़ानों को इजाजत दी थी। इसके साथ ही सरकार ने इन फ्लाइट्स के लिए, वसूले जाने वाले किराए को न्यूनतम और अधिकतम सीमा पर भी तय कर दिया था। ताकि एविएशन कंपनियां अपने पैसेंजर्स से उनकी मजबूरी का फायदा ना उठा सकें।

लेकिन तब भारत सरकार ने हवाई किराए पर कैप लागू कर दिया था। लागू किए इस अनुसार 40 मिनट से कम टाइम अवधि वाली डॉमेस्टिक एयर ट्रेवलिंग के लिए मिनिमम किराया 2, 000 रुपये और अधिकतम किराया 6, 000 रुपये तय किया गया था। वहीं भारत सरकार ने 40 से 60 ​मिनट वालेडॉमेस्टिक एयर ट्रेवलिंग के लिए 2, 500 रुपये से लेकर 7, 500 रुपये तक किराए की कीमत तय की गई थी। वहीं 60 से 90 मिनट तक वाली फ्लाइट के लिए मिनिमम किराया 3, 000 रुपये से लेकर मैक्सीमम किराया 9, 000 रुपये तक का तय किया गया था।