Placeholder canvas

दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दे कर 42 युवकों से ठगी, वीजा के नाम पर ऐंठे लाखों रूपए

देश में धोखेबाजी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे है, अक्सर ही कुछ धोखेबाज लोग दुबई जैसे बड़े देशों में लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठग लेते है। हाल ही में एक बार फिर से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ऐसी जॉब प्लेसमेंट वाली एजेंसी ने लोगों से दुबई में नौकरी के नाम पर लाखों रूपए लूट लिए है। इस जॉब प्लेसमेंट एजेंसी ने करीब 42 लोगों से दुबई की नौकरी के लिए मेडिकल और वीजा के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए है।

इसके अलावा इन सभी 42 लोगों को दुबई रवानगी के लिए 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया था। लेकिन जब ये लोग दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचने, तो वहां पर प्लेसमेंट एजेंसी से उन्हें गाइड करने वाला कोई भी ऑफिसर नहीं आया।

एयरपोर्ट पर कुछ देर तक इंतजार करने बाद इन लोगो ने एंजेंसी के लोगों को फोन किया। लेकिन उनके डर के अनुसार किसी ने भी उनकी कॉल रिसीव नहीं किया। दिल्ली से लखनऊ लौटने के बाद इन लोगों ने उस प्लेसमेंट एजेंसी के ऑफिस पर गए, जहां पर पहले ही ताला लगा मिला था। जिसके बाद धोखा बाजी के शिकार हुए इन 42 पीड़ित लोगों ने विभूतिखंड थाने में इस प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी और चारबिसी की FIR रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया के तवक्कलपुर के रहने वाले अलीमुल्लाह के कहे अनुसार, इस साल जनवरी महीने में एक प्लेसमेंट एजेंसी की तरफ से उन्हें मेसेज आया था। जिसमें उन्हें बताया गया था, उन्हें खाड़ी देश में नौकरी लगवाने के साथ ही वीजा दिलाने का वादा किया था। और आगे की जानकारी के लिए मेसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने को कहा गया था। आगे की जानकारी के लिए अलीमुल्लाह ने मैसेज पर दिए गए नंबर पर फोन किया। इसके बाद ही इस मामले की शुरुआत हुई।