Placeholder canvas

आज से प्राइवेट हाथों में लखनऊ एयरपोर्ट, अडानी समूह को सौंपी गई 50 सालों तक के लिए कमान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी आज से अडानी ग्रुप करने वाला है। अमौसी एयरपोर्ट के मैनेजर से लेकर फाइनेंसिएल मामलों में अडानी ग्रुप के ऑफिसर ही फैसले लेंगे। अडानी ग्रुप के पास इस एयरपोर्ट की जिम्मेंदारी अगले आने वाले 50 साल तक होने वाली है। लखनऊ के अमौसी यानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के लिए अडानी ग्रुप के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार, शुरुआत के तीन साल तक अडानी ग्रुप के ऑफिसर एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे।

इसके साथ एयरपोर्ट के सुरक्षा व्यवस्था को संभालने का काम पहले की तरह ही सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी CISF के जवान सैनिक ही करते रहेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट का फायर फाइटिंग सिस्टम और इंजीनियरिंग सर्विस को संभालने काम अडानी ग्रुप के ऑफिसर ही करने वाले है।

आज से प्राइवेट हाथों में लखनऊ एयरपोर्ट, अडानी समूह को सौंपी गई 50 सालों तक के लिए कमान

 

खबरों में ये भी बताया कि बताया जा रहा हैं कि लखनऊ के इस एयरपोर्ट पर पैसेंजर से किसी भी तरह की कोई भी सुविधा का लाभ उठाने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं बढ़ाया जाएगे। एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार की प्लानिंग कि है। खबरों से मिली इस जानकारी के अनुसार लखनऊ के आमौसी एयरपोर्ट पर दिल्ली के तर्ज पर फ्री पिक और ड्रॉप सर्विस भी एबलेवल करवाई जा सकती है। लखनऊ के आमौसी यानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

पर दो नए टैक्सी सर्विस के निर्माण का काम शुरू हो गया है। निर्माण के बाद से फ्लाइट से उतरने के बाद रनवे से एप्रन तक पहुंचने में काफी आसानी हो जाएगी। फिलहाल के समय में उत्तर प्रदेश की राजधानी से हर रोज 68 घरेलू और 10 अन्तरराष्ट्रीय वंदे भारत मिशन की उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि 26 अक्टूबर से एयरपोर्ट पर नए निर्माण के काम शुरू हो चुका हैं। इसमें दो टैक्सी के अलावा आठ नए एप्रन यानी जहां फ्लाइट की पार्किंग की जाती हैं, जैसी जगहों का निर्माण भी शामिल है।