Placeholder canvas

मिल रहा सस्ते में हवाई सफर का मौका, फ्लाइट टिकट पर मिलेगा 30 % का बंपर डिस्काउंट

कोरोना वायरस महामारी के इस लॉकडाउन में अगर कोई व्यक्ति घर बैठे बैठ बोर हो गया है, तो जाहिर है कि ऐसे में उस व्यक्ति का मन क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में घर से बाहर घूमने जाने का कर रहा होगा। आज हम ऐसे ही लोगों के लिए इस साल का एक बेहतरीन मौका है। क्योंकि इस साल एयरलाइंस कंपनियों ने न्यू ईयर के मौके पर फ्लाइट टिकट के दाम नहीं बढ़ाए है, बल्कि इसके बजाय उन्होंने फ्लाइट की टिकट के दाम लगभग 25- 30 % तक घटा दिया है।

इसके अलावा एयरलाइंस कंपनियों ने तो कई जगहों की रिटर्न टिकट का दाम सिर्फ 5-6 हजार रूपए के आसपास ही है। तो चलिए अब आपको बताते है मुबंई से कुछ फेमस हॉलीडे डे वाली जगहों के रिटर्न फ्लाइट के दाम के बारे में…….. । जहां की सभी फ्लाइट्स 24 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी के बीच की है।

मिल रहा सस्ते में हवाई सफर का मौका, फ्लाइट टिकट पर मिलेगा 30 % का बंपर डिस्काउंट

मुंबई से उदयपुर के बीच का फ्लाइट टिकट का दाम 5887 रूपए है यानी 6 हजार रूपए से भी कम, मुंबई से जयपुर तक की फ्लाइट टिकट का दाम 6,500 है, मुंबई से केरल के कोची तक का किराया 6 हजार के करीब है, अगर किसी व्यक्ति को केरल के वादियों और बैंकवॉटर्स में इंट्रस्ट है तो ऐसे व्यक्ति ये वाली फ्लाइट टिकट बुक करवा सकते है।

वहीं गोवा से मुंबई का रिटर्न फ्लाइट टिकट का दाम इस समय अपने सातंवे आसमान पर होत है, लेकिन इस साल महामारी की वजह से 7,200 रूपए ही रखा गया है। अगर भारत के नॉर्थ ईस्ट वाले शहरों में घूमना चाहते है तो आपके मुंबई से गुहावटी की फ्लाइट टिकट का रेट 9, 500 रूपए के करीब है। वहीं मुंबई से बागडोगरा तक का फ्लाइट किराया 11, 500 रूपए है। बता दें कि बागडोगरा से लोग सिक्किम और दार्जिलिंग की सैर कर सकते है।