Placeholder canvas

GoAir ने दी यात्रियों को खास सुविधा, FLIGHT की टिकट बुक करते समय नहीं करनी होगी COVID टेस्ट की चिंता

कोरोना वायरस के महामारी वाले कहर को ध्यान में रखते हुए इन दिनों दुनिया के कई देशों और शहरों में जाने के लिए यात्रा से पहले लोगों को कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना जरूरी होता है, इसके साथ एक शर्त भी है जिसके तहत सभी यात्रियों की सिर्फ वहीं रिपोर्ट वैलिड मानी जाएगी, जो उनके कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट के बाद आएगी। इसके अलावा अगर किसी पैसेंजर को एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद इंस्टीट्यूशन के क्वारंटाइन पीरियड से बचना हो तो भी उस पैसेंजर को अपना नेगेटिव कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी।

ऐसे परेशानी भरे माहौल में भारत की प्राइवेट एविएशन कंपनी गोएयर ने अपने यात्रियों के लिए कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट करवाने के लिए एक खास फैसिलिटी शुरू कर दी है। बता दें कि अपने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए गोएयर एयरलाइंस ने Stemz Healthcare के साथ एक पार्टनरशिप की है।

GoAir ने दी यात्रियों को खास सुविधा, FLIGHT की टिकट बुक करते समय नहीं करनी होगी COVID टेस्ट की चिंता

अपनी इस नई खास सुविधा के तहत एविएशन कंपनी गोएयर पूरे देश के पैसेंजर्स को बेहद आसानी से कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट करवाने में उनकी मदद कर रही है। एयरलाइंस की इस सुविधा के अनुसार यात्री चाहे तो टेस्ट करने वाले मेडिकल स्टाफ को अपने घर बुलाकर अपना टेस्ट करवा सकता है, या फिर चाहे तो अपने किसी पास के कोरोना टेस्टिंग सेंटर में जा कर भी करवा सकता है।

सभी पैसेंजर्स को उनके कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट की रिपोर्ट Stemz Healthcare की तरफ से उनको भेज दी जाएगी। गोएयर के जरिए अपना कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट करवाने के लिए लोगों को गो एयर के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, वहीं पर अपनी बुकिंग करवाने होगी।

फिर इस शख्स की बुकिंग की जानकारी एयरलाइंस Stemz Healthcare Pvt. Ltd को देगा जिसके बाद उसी के आधार पर उनकी जांच की जाएगी। बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोविड- 19 RT- PCR टेस्ट की रिपोर्ट को ही मान्य माना गया है।