Placeholder canvas

अब इतना ज्यादा सस्ता हो गया सोना, जाने आज का गोल्ड रेट

जिस तरह से आज के समय में भारत के अंदर सोने की मांग बढ़ रही है, ठीक इसके उलट लगातार सोने के दाम घटते ही जा रहे है। बता दें कि शुक्रवार के दिन वायदा कारोबार में सोना की कीमत 100 की गिरावट के साथ 48, 617 रूपए प्रति तोला यानी 10 ग्राम हो गया था। शुक्रवार के दिन ही दिल्ली सर्राफा मार्केट में सोना की 48, 617 रूपए प्रति तोलाा पर ही बंद हुई थी। वहीं इसके पिछले बिजनेस सेशन में सोने का रेट 48, 185 रूपए प्रति 10 ग्राम रहा था। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का रेट एवरेज प्रोफिट के साथ 1, 810 डॉलर प्रति औंस हो गया।

वहीं अगर चांदी के रेट की बात करे तो, चांदी के भाव में मात्र 36 रुपए की नॉर्मल कमी आई, जिसके साथ प्रति किलो ग्राम चांदी का भाव 56, 250 हो गया। बिजनेस सेशन में चांदी का रेट 59, 286 रूपए प्रति किलो ग्राम क्लोज हुआ था, वहीं इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव 23.29 डॉलर प्रति औंस है।

अब इतना ज्यादा सस्ता हो गया सोना, जाने आज का गोल्ड रेट

बता दें कि जहां पहले भारत में त्योहारों का दौर था , वहीं अब शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में सोना की कीमत में आने वाली ये लगातार गिरावट लोगों के दिलों को सुकून देने वाली है। पिछले कुछ महीनों अंदर सोने की कीमते काफी ज्यादा घट गई है।

जहां 7 अगस्त के दिन सोने का रेट 56, 245 रूपए था, जो कि सोने का ऑल टाइम हाईएस्ट लेवल था। उसके बाद से लगातार सोने की कीमते घटती ही जा रही है, तब से लेकर अब तक सोने की कीमत में कुल 7, 425 रूपए की कमी आ चुकी है। वहीं बताया जा रहा हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों की वजह से सोने की कीमतों में ये गिरावट देखने को मिल रही है।