सोना हुआ और सस्ता, दाम में आई बड़ी गिरावट, यहां जानिए प्रति 10 ग्राम सोने का भाव

कोरोना वायरस के महामारी दौर में सोने रेट लगातार पिछले 10 महीनों से गिरते ही जा रहे है, बता दें कि आपको यकीन भी नहीं होगा कि इन महीनों में सोने की कीमत 12, 000 तक घट गई है, और ये चलन लगातार चलते ही जा रहा है। अगर कल यानी गुरुवार के सोने के दाम की बात करें तो दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोने के रेट में 217 रूपए गिरावट देखी गई है।

इस कमी के साथ ही बजार में सोने कीमत 44, 372 रुपए प्रति 10 ग्राम ट्रेंड कर रहा था। बता दें कि साल अगस्त महीने में सोने की कीमत 56, 590 रूपए प्रति तोला तक पहुंचा था, ये अब तक के सोना का सबसे हाइएस्ट रेट है। लेकिन उसके बाद से ही सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

सोना हुआ और सस्ता, दाम में आई बड़ी गिरावट, यहां जानिए प्रति 10 ग्राम सोने का भाव

सोने की कीमत में लगातार आ रही कमी की वजह से अब लोग सोने में इंवेस्ट करने को लेकर काफी दुविधा में है। ऐसे हालात में लोगों को समझ में नहीं रहा है, वो सोने में अपने पैसे इंवेस्ट करें या नहीं। लेकिन इंवेस्टर्स को समक्ष स्थाई कीमत के कई नए चॉइस और उपकरण आ गए है, जिसका असर सोने के रेट भाव पर दिखाई दे रहा है।

एक्सपर्ट का कहना है किटीकाकरण की प्रगति से निवेशक अधिक रिटर्न व जोखिम वाले स्थान, मसलन शेयर बाजार, बांड मार्केट की ओर मुड़ रहे हैं। इससे सोने का बाजार में सुस्ती देखऩे को मिल रही है। कुछ समय पहले ही हाल ही बांड बाजार में आए अचानक से तेजी देखी गई है, जिससे इंवेस्टर्स की ओर भी रुख करने लगा है। इसी वजह से अमेरिकी करंसी डॉलर के तुलना में रुपए की मजबूत होती जा रही है। ऐसे हालात में भारत के सोना करोबारी से भी काफी प्रभावित करना होगा।

सोना हुआ और सस्ता, दाम में आई बड़ी गिरावट, यहां जानिए प्रति 10 ग्राम सोने का भाव

इस समय के दौर में सोने में इंवेस्ट का अपेक्षाकृत रिटर्न कम होने के बावजूद भी लबें टाइम से लोग सोने में इंवेस्ट कर रहे है, गितनी गिरावट होने के बाद भी सोना इंवेस्ट करने वाले लोगों के लिए विश्वनी सेक्टर बना हुआ है। सुरक्षा के मामले में सोना सबसे कम जोखिम वाला सेक्टर होता है, इस लिए मौजूदा स्थिति में गिरे मार्केट रेट के साथ भी सोने ने काफी शानदार रिटर्न दिया है।