Placeholder canvas

Gold Price : रक्षा बंधन से पहले अचानक सोना हो गया इतना महंगा, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

Gold Price : राखी का त्योहार नजदीक है। ऐसे में अगर आप भी सोने के गहने खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए मौजूदा समय में गोल्ड के नए रेट जानने जरूर  चाहिए। दरअसल सोने के दामों (Gold Price) में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगर बात इस हफ्ते में सोने के दामों की करें तो इस सप्ताह सोने के दाम 52 हजार रुपए के आंकड़े को पार कर गए हैं।

दूसरी ओर सप्ताह के आखिरी दिन सोने के दामों (Gold Price) में तेजी आई है। भारतीय सर्राफा बाजार के अनुसार आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी कि 5 अगस्त को सोने का भाव 52,140 रुपए प्रति 10 ग्राम था। दूसरी तरफ पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सोने के दाम 51,623 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे थे।

जानिए इस हफ्ते के सोने के भाव (Gold Price) 

GOLD

सप्ताह के पहले दिन सोने के भाव (Gold Price) में कमी आई है। मगर आखिरी के 2 दिनों में सोने के दाम तेजी से ऊपर की तरफ उछले हैं।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 1 अगस्त को सोने का भाव (Gold Price) प्रति 10 ग्राम 51405 रुपए था। हालांकि मंगलवार को इसके दामों में तेजी आई और दाम ऊपर की तरफ बढ़ते चले गए।

जानिए सप्ताह में कितना महंगा हुआ है सोना

Gold

बुधवार को सोने का भाव (Gold Price) 51486 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जो कि गुरुवार को 51 815 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इसके बाद शुक्रवार को सोने के दाम बढ़कर 52000 के पार पहुंच गए और सोना का भाव 51,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

24 कैरेट वाले सोने के भाव (Gold Price) देखें

Gold
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम (Gold Price) 5 अगस्त को 52140 रुपए था। दूसरी तरफ 22 कैरेट वाले सोने के रेट 51931 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि इस आर्टिकल में दिए गए सोने के भाव बगैर टैक्स लगाए बताते गए हैं। गोल्ड की खरीदारी करने पर जीएसटी भी देना पड़ता है। और कोई भी व्यक्ति अगर सोना खरीदता है उस पर टैक्स और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है । जिसके कारण सोने के दामों में इजाफा हो जाता है।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन छुट्टी के दिन और शनिवार एवं रविवार को सोने के भाव (Gold Price) नहीं जारी करता है। ऐसे में अगर आप हफ्ते के अंत में 22 और 18 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आप सोने के भाव मोबाइल पर भी जान सकते हैं। सोने के भाव जानने के लिए आपको बस अपने मोबाइल से 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। जिसके बाद मैसेज के जरिए आपको सोने के भाव बता दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Gold Tips: सोना असली है या नकली, घर बैठे ऐसे करें मिनटों में पहचान: जानें क्या है आसान तरीका