Placeholder canvas

गोल्ड के जेवरात खरीदने वालों के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी, कीमत में आई भारी गिरावट

Gold को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि गोल्ड के जेवरात खरीदने वालों एक खुशखबरी सामने आई है।दरअसल, Gold के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं Gold के दाम में लगातार गिरावट ने की वजह सोने की कीमत 50 हजार रुपये के नीचे आ चुकी है।

जानकरी के अनुसार, बृहस्पतिवार को सोने के कीमत में 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 485 रुपये की हानि के साथ 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं इसके बाद अब सोने के कीमत 50525 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी की कीमत 56650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है।

गोल्ड के जेवरात खरीदने वालों के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी, कीमत में आई भारी गिरावट

वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी कि सोने की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है। पिछले दिन के कारोबार में यह 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2,081 रुपये की गिरावट के साथ 58,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 60,180 रुपये प्रति किलोग्राम था।

इसी के साथ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 485 रुपये की गिरावट रही जो लगातार चौथे कारोबारी सत्र की गिरावट को दर्शाता है।’’

वहीं ये सब कोरोना वायरस की वजह से हुआ है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह मंदी का दौर चल रहा है और इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट जारी है।