Placeholder canvas

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

Gold-Silver Price : भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के नए रेट सामने आए हैं। राहत की बात यह रही कि सोने और चांदी दोनों के रेट्स में कमी देखी गई हैं।

बात करें अगर 999 शुद्धता वाले गोल्ड की तो ये 10 ग्राम सोने के ताजा रेट 52180 हैं। दूसरी तरफ 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी के दाम 57905 रुपए हैं।

आपको बताते चलें कि सोने और चांदी के भाव दिन में दो बार सार्वजनिक किए जाते हैं। पहली बार सुबह और फिर शाम को सोने और चांदी के रेट जारी किए जाते हैं।

IBJarates के मुताबिक, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज के दिन 51971 रुपयों में मिल रहा है। 916 क्वालिटी वाला गोल्ड आज 47 797 रुपयों में मिल रहा है। 750 शुद्धता वाला सोना आज 39135 रुपयों में बिक रहा है। जबकि 585 पर रोटी वाले गोल्ड के दाम नीचे आकर 30525 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं अगर चांदी की बात करें तो, चांदी लुढ़ककर 57905 प्रति किलो पर आ गई है।

जाने कितने रुपए कम हुए हैं सोने और चांदी (Gold-Silver Price) में?

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

गोल्ड की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव देखने को मिलता रहता है। आज के अनुसार 999 शुद्धता वाला गोल्ड 281 रुपए सस्ता बिक रहा है। दूसरी तरफ 995 की शुद्धता वाला सोना 280 रुपए सस्ता हुआ है। जबकि 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 257 रुपए कम हुई है।

वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दामों में 211 रुपयों की कमी देखने को मिली। दूसरी तरफ 585 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 165 रुपए कम हुई है। वहीं अगर 299 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की बात की जाए तो आज के दिन इसके रेट में 447 रुपयों की कमी देखी गई है।

जाने कैरेट के बीच का फर्क (Gold-Silver Price)

Gold

जैसा कि आप सभी को मालूम है 24 कैरेट गोल्ड को शुद्ध सोना माना जाता है। 24 कैरेट गोल्ड में किसी भी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती। ऐसे में इस में 99.9 फीसदी की शुद्धता रहती है।

दूसरी तरफ 22 कैरेट के सोने में 91.67 फीसदी सोना खरा सोना होता है। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 फीसदी प्योर गोल्ड मौजूद होता है। 18 कैरेट की गोल्ड में 75% शुद्ध सोना होता है। इसके अलावा 14 कैरेट के सोने में 58.5 फीसदी शुद्ध सोना होता है।

ऐसे परखें सोने को

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

गौरतलब है कि आभूषण की प्योरिटी चेक करने का पिक पैमाना होता है। जिसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान होते हैं। इन मार्क के जरिए आभूषण की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इनमें एक कार्य से लेकर 24 कैरट तक का पैमाना दिया होता है। आभूषण के निर्माण के लिए 24 कैरेट के गोल्ड का उपयोग किया जाता है।

ज्वेलरी पर हॉलमार्क का निशान होना अनिवार्य है। 24 कैरेट के गोल्ड को प्योर गोल्ड माना जाता है और उस पर 999 का अंक अंकित होता है। लेकिन यहां पर आपको बताते चलें कि 24 कैरेट गोल्ड से ज्वेलरी निर्मित नहीं की जाती है। अगर मान लीजिए आभूषण 22 कैरेट का होगा तो उसके ऊपर 916 लिखा होगा, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 दर्ज होगा। 18 कैरेट के आभूषण पर 750 लिखा होगा। 14 कैरेट के आभूषण पर 585 लिखा होगा।