Placeholder canvas

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: सोमवार यानी कि आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने- चांदी के नए रेट जारी किए गए हैं।

सोमवार को सोने-चांदी के दामों (Gold-Silver Price) में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन ये बढ़ोतरी अधिक नहीं है। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम महंगा होने के साथ 53590 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, 1 किलो चांदी के दाम 69910 रुपए हो गए हैं।

सोना

आपको बता दें कि सोने चांदी के रेट (Gold-Silver Price) प्रतिदिन दो बार जारी किए जाते हैं। सबसे पहले सुबह और दूसरी बार शाम को सोने चांदी के नए भाव (Gold-Silver Price) जारी किए जाते हैं।

IBjrate के मुताबिक, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53375 पर रुपए में बिक रहा है। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना 49088 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। दूसरी तरफ 750 प्योरिटी वाला सोना ₹40193 के भाव के साथ बिक रहा है। अगर बात करें 585 शुद्धता वाले सोने की कीमतों की तो इसकी रेट बढ़ कर ₹31350 प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी ₹69910 प्रति किलो में बिक रही है।

जानिए सोने- चांदी के ताजा भाव (Gold-Silver Price)?

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

सोमवार को सोने और चांदी के रेट में हल्की सी बढ़त देखी गई। 999 शुद्धता वाला सोना आज 370 ऊपर चढ़ा। जबकि 995 शुद्धता वाला सोना भी 368 रुपए महंगा हुआ और 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम में भी 278 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।

दूसरी तरफ 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 216 रुपए और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत में प्रति किलो 594 रुपए का उछाल दर्ज किया गया।

मिस्ड कॉल देकर जाने रेट

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

ध्यान देने वाली बात यह है कि IBJA की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार और रविवार को भी सोने चांदी के दाम जारी नहीं किए जाते हैं।

अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों के रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भाव पता कर सकते हैं। मिस कॉल देने के कुछ ही देर बाद आपको एसएमएस के माध्यम से रेट की जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे पता करें सोने की गुणवत्ता के बारे में

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

आभूषण की शुद्धता का पता लगाने के लिए कई तरीकों का प्रयोग किया जाता है। इसमें एक प्रमुख तरीका यह है कि ज्वेलरी पर हॉलमार्क से संबंधित कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के जरिए आभूषण की शुद्धता को आसानी से परखा जा सकता है। और इसमें 1 कैरेट से 24 कैरट तक के पैमाने होते हैं।

मान लीजिए अगर आपके द्वारा खरीदी गई ज्वेलरी 22 कैरेट की होगी तो उस पर 916 अंकित होगा। 21 कैरेट के आभूषण पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट के आभूषण 750 लिखा होता है जबकि 14 कैरेट की ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है।

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज फिर आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी रेट से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड रेट्स की जानकारी प्राप्त होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं।

IBJA द्वारा जारी किए गए दाम देशभर में हर जगह मान्य होते हैं, मगर इसके दामों में जीएसटी नहीं शामिल होती है। आपको बता दें कि जूलरी खरीदने के समय सोने चांदी के भाव रेट समेत होने के कारण अधिक होते हैं।