Placeholder canvas

दशहरे से पहले सोना-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

आगामी कुछ दिनों में देशभर में त्योहारों की धूम सुनाई देने वाली है। ऐसे में त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने के दामों में चमक देखी गई है। दशहरे के ठीक पहले भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने और चांदी के दामों में तेजी आई है।

आपको बताते चलें कि लगातार दूसरे सप्ताह में सोने के दाम 50 हजार के आंकड़े से ऊपर रहे हैं। जबकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि शुक्रवार को सोने के दाम 50, 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहें। इस हफ्ते के शुरुआती दिन, 3 अक्टूबर को सोने के दाम में तेजी के साथ उछाल आया है।

जानिए इस हफ्ते के सोने के रेट

आपको बताते चलें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार, 3 अक्टूबर को सोने के बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

आज के दिन 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 50391 रुपये तक आ गया है। इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 57268 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।

ibjarates के मुताबिक, 3 अक्टूबर,सोमवार सुबह के समय 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड 50189 रुपये में बिक रहा। इसके अलावा 916 शुद्धता वाला सोना का दाम बढ़कर 46158 रुपये हो चुका। वहीं 750 प्योरिटी वाले सोना 37793 रुपये और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 29479 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 57268 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें- Gold असली है या नकली, मिनटों में घर बैठे इन 7 तरीकों से करें पहचान, बेहद आसान है तरीका

बीते सप्ताह से सोने के दाम में आयी बढ़ोत्तरी

आपको बता दें, बीते 27 सितंबर यानी कि मंगलवार को भी इसके दामों में कमी आई और यह 49 351 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि बुधवार को सोने की रेट में थोड़ा उछाल देखने को मिला और सोने का रेट बुधवार को 49,368 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अगर बात करें गुरुवार को सोने के दामों की तो इस दिन सोने के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह छलांग लगाकर 50 हजार के पार चला गया। ऐसे में गोल्ड 50,019 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और शुक्रवार को सोने के दाम 50,362 प्रति 10 ग्राम पर आ गए थे।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

आपको दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, हालांकि 24 कैरेट सोने की जूलरी नहीं बन सकती है। ऐसे में ज्यादातर सोने के गहने बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का यूज करते हैं। मालूम हो कि 22 कैरेट सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है। दरअसल 22 कैरेट सोने के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है, ताकि गहने में मजबूती लाई जा सके।

जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं। अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।

ये भी पढ़ें- दुनिया के इन 5 देशों में सस्ते हवाई टिकट में घूमने का बना सकते हैं प्लान, लिस्ट में UAE का भी नाम