Placeholder canvas

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के कीमत में आज आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

आज सोने चांदी के रेट्स (Gold-Silver Price) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन, सोमवार यानी कि 28 फरवरी 2022 के रेट जारी कर दिए गए हैं।

28 फरवरी की सुबह जारी किए गए दामों के अनुसार गोल्ड के रेट बढ़कर प्रति 10 ग्राम 51 हज़ार के पास पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ चांदी के रेट बढ़कर 65 हज़ार के पार पहुंच गए हैं। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो सोने और चांदी की ताज़ा रेट्स यहां पर चेक कर लें।

999 शुद्धता वाले सोने – चांदी के दाम (Gold-Silver Price)

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के कीमत में आज आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

सोमवार की सुबह 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड के रेट में 223 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में अब सोने के भाव बढ़कर आज 50890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। दूसरी तरफ चांदी के दामों में भी उछाल देखने को मिला है।

999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमतों में ₹180 की बढ़ोतरी हुई है। 28 फरवरी को 1 किलो चांदी 65 354 रुपए प्रति किलो में बिक रही है। अगर बीते हफ्ते के चांदी के दामों की बात करें तो हफ्ते के अंतिम दिन चांदी 65174 रुपए प्रति किलो में बिक रही थी।

जानिए आज के दिन के सोने – चांदी के रेट (Gold-Silver Price)

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के कीमत में आज आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

आपको बता दें कि सोने और चांदी के दामों में प्रतिदिन दो बार अपडेट की जाती है। आज 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 50686 रुपए की कीमत में बिक रहा है।

वहीं 916 शुद्धता वाला सोना 46615 रुपयों में प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। इसके अतिरिक्त 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 38168 रुपए है। दूसरी तरफ 585 प्योरिटी वाले सोने के रेट लुढ़कर 29771 रुपए पर आ गए हैं।

999 शुद्धता वाले सोने और चांदी के दामों (Gold-Silver Price) में हुआ बदलाव

Gold-Silver Price

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले गोल्ड के दाम 222 रुपए ऊपर चढ़े हैं। इसके अतिरिक्त 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में भी ₹204 का इजाफा हुआ है।

दूसरी तरफ 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम आज 168 रुपए ऊपर चढ़े हैं। जबकि 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 138 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जूलरी के समय अलग होते हैं दाम

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के कीमत में आज आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी रेट से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड रेट्स की जानकारी प्राप्त होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं।

IBJA द्वारा जारी किए गए दाम देशभर में हर जगह मान्य होते हैं, मगर इसके दामों में जीएसटी नहीं शामिल होती है। आपको बता दें कि जूलरी खरीदने के समय सोने चांदी के भाव रेट समेत होने के कारण अधिक होते हैं।