Placeholder canvas

सोना खरीदने का सुनहरा चांस, फिर नहीं मिलेगा मौका! यहां जानिए आज नया रेट

इन दिनों जिस तरह से सोने के भाव गिर रहे है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सोना खरीदने का इससे बेहतर मौका दूसरा और कोई ही नहीं सकता है। हम ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि इस पूरे हफ्ते ही सोने के रेट में लगातार गिरावट देखी गई है। सोमवार के दिन से शुरू होने वाली सोने की कीमत में ये गिरावट आज हफ्ते के आखिरी दिन भी रोज की तरह ही जारी थी। MCX में चांदी का रेट सोमवार के दिन 70,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के पास था, वहीं आज चांदी का रेट 68,000 रुपये पर खिसक आया है।

बता दें कि MCX पर सोने की रेट का अप्रैल वाले वायदा में आज भी काफी गिरावट के साथ शुरू हुआ है। वैसे इस समय MCX पर अप्रैल के महीनें में डिलवर होने वाले सोने का रेट 150 रुपये की कमजोर है, जिसके साथ इस समय सोने की कीमत 46,092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है।

सोना खरीदने का सुनहरा चांस, फिर नहीं मिलेगा मौका! यहां जानिए आज नया रेट

वहीं बीते दिन यानी गुरुवार को सोना का रेट 46,060 रुपये तक खिसक गया था। वहीं जब बिजनेस सेशन के दूसरे हाफ में बिकवाली शुरू हुई तो सोने के दामों में इस तरह के उतार और चढ़ाव दिखाई देने वाले है। बता दें कि गुरुवार को सोना 600 रुपये की बढ़त के साथ ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा था।

सोने के कारोबार के मामले में ये पूरा हफ्ता ही काफीं मंदा साबित हुआ है। इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार के दिन MCX पर अप्रैल के महीने में होने वाली सोने की डिलवरी का दाम 46,901 रुपये पर ही ठप हो गया था। जिसके बाद से लगातार सोने का रेट गिरते हुए आज ये गिरकर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जिसका अगर हिसाब लगाए तो इस हफ्ते अकेले सोना की ही कीमत में करीब 900 रुपये तक गिरावट आई है।

सोना खरीदने का सुनहरा चांस, फिर नहीं मिलेगा मौका! यहां जानिए आज नया रेट

बता दें कि इससे पहले भी पिछले पूरे हफ्ते में सोने के रेट्स में काफी ज्यादा गिरावट देखी गई थी। सोमवार के दिन से ही दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के कीमत में गिरावट शुरू हो गई थी, जिसके बाद ये गिरावट का ये सिलसिला हफ्ते के आखिरी बिजनेस डे शुक्रवार तक चलता रहा है।