Placeholder canvas

हवाई यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, अब इन खास रूट्स पर रोज मिलेगी FLIGHT

एयर ट्रेवलर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अब एयर ट्रवलर पैसेंजर्स को डॉमेस्टिक रूट पर पहले से ज्यादा फ्लाइट सर्विस मिलेगी। इससे इन एयर पैसेंजर्स की ट्रेवलिंग बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगी। डॉमेस्टिक रूट पर ज्यादा फ्लाइट सर्विस देने का ये ऐलान भारत की डॉमेस्टिक एयरलाइंस गोएयर ने किया है। हाल ही में 5 सितंबर शनिवार को गोएयर एयरलाइंस से ये घोषणा की है कि डॉमेस्टिक नेटवर्क में 100 से ज्यादा नई फ्लाइट जोड़ी जाएगी।

जानकारी मिली हैं कि इस डॉमेस्टिक फ्लाइट रूट्स में दिल्ली , मुंबई , बेंगलुरु, चेन्नै, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, नागपुर, वाराणसी, जयपुर, पटना, रांची, गुवाहाटी, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और जम्मू जैसे नए रूट कनेक्शन जोड़े गए है।

हवाई यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, अब इन खास रूट्स पर रोज मिलेगी FLIGHT

एविएशन कंपनी गोएयर को पूरी आशा है कि 21 सितंबर तक उसकी फ्लाइट संचालन क्षमता कोरोना वायरस से पहले के 45 % तक की कैपिसिटी के पास पहुंच जाएगी। इसके साथ ही एयरलाइंस ने ये भी कहा कि 15 अक्टूबर तक अपनी परिचालन की कैपिसिटी को बढ़ाकर 60 % तक पहुंचा दिया जाएगा। हाल ही में गोएयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कौशिक खोना के अनुसार डॉमेस्टिक एविएशन इंडस्ट्री की हालत अब पहले के मुताबले धीरे धीरे सुधरती नडर आ रही है।

बता दें कि देश के कई सारे राज्यों ने तो एयर ट्रैवलिंग को काफी ढील देने के बाद सुरक्षित यात्रा में सुधार की उम्मीद की है। इसी बीच गोएयर की ये नई फ्लाइट डॉमेस्टिक नेटवर्कको और भी ज्यादा मजबूत बनाएगी। जिससे हमारे कस्टमर्स को अपने ट्रेवल की प्लानिंग करने में कई तरह के ऑपशन मिलेगे। इससे भी ज्यादा जरूरी बात ये है कि गोएयर 5 सितंबर यानी आज से शुरू हो रही किसी भी फ्लाइट को कैसिंल नहीं करेगा। जाहिर है कि इस फैसले के बाद ये गोएयर के पैसेंजर्स को फ्लाइट से ट्रेवल करने में कोई तकलीफ नहीं होगी।