Placeholder canvas

Indigo Airlines ने अपने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस तारीख तक रिफंड होगा कैंसिल FLIGHT के टिकट का पैसा

कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत में दो महीनों तक फ्लाइट सर्विस बंद रही थी, पूरे महीनों के बाद 25 मई को देश में कोरोना वायरस के बीच एहतियात के साथ फिर से फ्लाइट सर्विस को शुरु किया गया था। इस दौरान कई सारी फ्लाइट्स कैसिंल भी हुई थी, जिनके यात्री के टिकट में लगे अपने पैसें रिफंड करने की मांग भी थी।

जैसा की हम जानते है कि कोरोना वायरस के प्रकोप का सबसे ज्यादा बुरा असर एविएशन कंपनियों पर पड़ा है, कोरोना काल के दौरान सभी एविएशन कंपनियों का हाल बहुत ही बुरा चल रहा है।

Indigo Airlines ने अपने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस तारीख तक रिफंड होगा कैंसिल FLIGHT के टिकट का पैसा

इसी वजह से कई एयरलाइंस कंपनियों ने कैसिंल फ्लाइट्स के टिकट के पैसों को क्रेडिट शेल बना दिया था। लेकिन हाल ही में भारत की डॉमेस्टिक एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी कैसिंल फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स को उनकी कैंसिल टिकट का पैसा रिफंड करने वाले है।

अपनी घोषणा में एयरलाइंस ने बताया कि वो 31 जनवरी 2021 तक सभी पैसेंजर्स की कैसिंल टिकट का पैसा वापस कर देंगे। बता दें कि ये फ्लाइट कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश में लगाए लॉकडाउन की वजह से कैसिंल हुई थी।  इंडिगों ने इस सभी कैंसिल टिकटों को क्रेडिट शेल बनाया था।

सोमवार के दिन एयरलाइंस ने कहा कि कपंनी ने करीब 1,000 करोड़ रूपए के रिफंड से जुड़े सारे काम पूरे कर लिए है। इंडिगों के CEO रोनोजॉय दत्त ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मार्च के लास्ट में इंडिगो का काम पूरी तरह से ठप हो गया था। ऐसे में हमारे पास कैश की लेन देन बंद हो गई थी इस लिए हम पैसेंजर्स का पैसा नहीं लौटा पाए। लेकिन अब हालात धीरे धीरे सुधर गए है। इस लिए हम 100 फीसदी क्रेडिट शेल के पैसों को 31 जनवरी 2021 तक रिफंड कर देंगे।