Placeholder canvas

Air India ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, प्रतिबंध अवधि के दौरान बुक टिकट को Free में करा सकेंगे reschedule

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से चारों तरफ ह’ड़कं’प मचा हुआ है। ऐसे में दुनिया के ज्यादातर देशों ने UK के साथ अपने फ्लाइट की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं बाकी देशों की तरह भारत ने भी 22 दिसंबर से UK की सभी फ्लाइट संचालन पर रोक लगा दी है, ये रोक 31 दिसंबर तक रहेगी।

अब ऐसे में उन की परेशानी बढ़ गई है जिन्होंने इस बैन से पहले UK के लिए भारत से फ्लाइट की टिकट बुक की थी। लेकिन हाल ही में UK के ऐसे पैसेंजर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। बता दें कि एयर इंडिया ने भारत सरकार की तरफ से UK की फ्लाइटों पर लगी रोक के निर्देश को ध्यान में रखते हुए पैसेजर्स को अपनी फ्लाइट को रीशिड्यूल करने का खास मौका दिया है। सरकारी एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को मौका दिया है कि वो अपनी फ्लाइट को 31 दिसंबर साल 2021 तक के बीच में किसी भी तारीख पर रिशिड्यूल कर सकते है।

भारत की सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 22 तारीख से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक जिस किसी भी पैसेंजर्सने UK के लिए फ्लाइट बुक कर रखी थी। अब उन सभी पैसेंजर्स के पास अपनी फ्लाइट को रिशिड्यूल करने का मौका है।

एयरलाइंस ने ये भी कहा कि अगर कोई पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट को एक बार ही रीशिड्यूलिंग, कैंसिलेशन या फिर रूट में बदलाव करता है तो उस पैसेंजर से इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। अगर किसी पैसेंजर को इस विषय पर और अधिक जानकारी हासिल करनी है तो वो एयर इंडिया के कस्टमर्स केयर नंबर पर फोन करके इससे जुड़ी बाकी और जानकारी हसिल कर सकता है।

ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दुनिया भर के सभी देशों खलबली मची हुई है। वहीं दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयारी तेज हो गई है। मंलगवार के दिन देश में यूनियन हैल्थ मिनिस्टर ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर स्टैंर्डड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी SOP को भी जारी कर दिया गया है।