Placeholder canvas

भारत सरकार की नई योजना, कोरोना के कारण नौकरी खोने वालों को दोबारा UAE भेजने की शुरू हुई तैयारी

New Delhi: भारत सरकार इन दिनों अपनी एक नई योजना पर काम रही है, जिसके तहत सरकार उन लोगों की मदद करेंगी जो लोग UAE में नौकरी किया करते थे, और कोरोना की वजह से उनकी नौकरी छूट गई है। खबर दरअसल ये है कि भारत सरकार के साथ यूनाइडेट अरब अमीरात और बहरीन में अपने प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर लगातार एक्टिवली काम कर रहे हैं।

बता दें कि जब दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा था, उस कई सारे लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धो लिया था, और भारत वापस चलए आए थे। कोरोना की वजह से UAE और बहरीन में कई सारे बिजनेस बंद हो गए थे, जिसकी वजह से लाखों भारतीय प्रवासियों देश छोड़ कर वापस भारत आना पड़ा।

भारत सरकार की नई योजना, कोरोना के कारण नौकरी खोने वालों को दोबारा UAE भेजने की शुरू हुई तैयारी
Indian men working for a public services company in the United Arab Emirates, pose for a picture with their protective gear, masks and gloves, during the coronavirus COVID-19 pandemic, in Dubai on April 2, 2020. (Photo by KARIM SAHIB / AFP) (Photo by KARIM SAHIB/AFP via Getty Images)

दुबई में भारत के काउंसलेट जरनल के बताए मुताबित इस साल वंदे भारत मिशन के शुरू होने के बाद से अगस्त के महीने तक UAE की राजधानी अबू धाबी से लेकर दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल-क्वैन, फुजैरा और रास खैमाह तक से करीब 5 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को भारत में भेजने के लिए रजिस्टेशन करवाया गया था। इतना ही नहीं इतने सारे भारतीयों को वापस उनके देश भारत भेजने के लिए एक मेगा आयोजन भी किया गया था।

हालांकि पिछले हफ्ते भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशकर UAE और भारत के बीच की रणनीतिक सहयोग की प्रगति पर बात करते के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात गए थे। वहीं इससे पहले मंत्री डॉ. एस जयशकर बहरीन भी इसी तरह के एक मिशन के लिए गए हुए थे। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुई है।

बता दें कि 15 अगस्त के दिन लाल किले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था, कि भारत और UAE के बीच खास रिश्ते को दर्शाते हुए UAE की सरकार ने अपने देश में सहायक प्रयासों की एक सीरीज के जरिए से भारतीय समुदायों की देखभाल के लिए असाधारण उपाए किए है।