Placeholder canvas

छोटे शहरों के लिए Flight सर्विस को आसान बनाने के लिए सरकार ने बढ़ाया एक और कदम

मोदी सरकार ने आम आदमी के लिए उड़ान स्कीम लेकर आई है। इस उड़ान स्कीम के तहत देश के कई सारे छोटे शहरों को देश के बड़े शहरों और महानगरों से जोड़ा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, भारत की केंद्र सरकार ने उड़ान स्किम के तहत अपने लक्ष्य को ध्यान रखते हुए 1000 एयर डेस्टीनेशन को शुरू करने का फैसला किया है। अब इसी स्किम में एक और कड़ी जोड़ते हुए देश की सिवील एविएशन मिनिस्ट्री ने रिजनल एयर कॉन्टेक्ट स्किम के अंतर्गत 392 नए एयर डेस्टीनेशन के लिए बोलियां आमंत्रित कर दी है। इस उड़ान स्किम का उद्देश्य डॉमेस्टिक एयर डेस्टीनेशन में सुधार करना और फ्लाइट ट्रेवल को पहले से और ज्यादा सस्ता बनाना है।

छोटे शहरों के लिए Flight सर्विस को आसान बनाने के लिए सरकार ने बढ़ाया एक और कदम

मालूम हो कि साल 2017 में भारत सरकार ने उड़ान स्किम की शुरुआत की थी। UDAAN जिसका फुल फॉर्म ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है। इस साल UDAAN योजना को शुरू हुए चार साल पूरे हो जा रहे हैं, इस योजना के तहत अब तक कुल 325 मार्ग और 56 एयरपोर्ट परिचालन में काम कर रहे है।

ऐसे में भारत के केंद्र सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के शुरुआत के दौरान स्किम UDAAN 4.1 का ऑक्शन प्रोसेस के तहत करीब 392 मार्गों का ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार देश के चुनिंदा खास शहरों के बीच सी- प्लेन सर्विस की भी शुरू करने के बारे में प्लान कर रही है।