Placeholder canvas

दिवाली से पहले फ्लाइट को लेकर आई खुश खबरी, अब नहीं होगी फ्लाइटों की परेशानी

आने वाले कुछ दिनों में अगर कोई व्यक्ति एयर ट्रैवल करने की सोच रहा है तो उस व्यक्ति को चिंता करने की जरा सी भी जरूरत नहीं है। इस महीने के त्यौहार वाले सीजन में आपको एयर ट्रैवल में परेशानी से निजात मिलने वाली है।

अब एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट, गो एयर और एयर विस्तारा की फ्लाइट और ज्यादा फ्लाइटों का संचालन कर सकेंगी। ऐसा इस लिए किया है क्योंकि सरकार कहना है कि त्यौहारो भरे इस सीजन में पैसेंजर्स की संख्या में बढ़त हुई है। इस चीज को देखते हुए डोमेस्टिक रूट्स पर फ्लाइट्स बढ़ाई जाएंगी ताकि सभी को एयर फ्लाइट्स को मौका मिल सके। एविएशन मंत्रालय के बताए अनुसार, एयर ट्रैवल के पैसेंजर्स की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धी हुई है।

दिवाली से पहले फ्लाइट को लेकर आई खुश खबरी, अब नहीं होगी फ्लाइटों की परेशानी

इन एयरलाइंस को डोमेस्टिंक फ्लाइट्स की सख्या को बढ़ाकर कोरोना वायरस के पहले के लेवल के 75 % तक किया जाएगा। वैसे पहले एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा था कि कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए डोमेस्टिक एयर ट्रेवल को 24 फरवरी 2021 तक 60 % तक फ्लाइट के संचालन की अनुमति दे जाएगी।

मिनिस्ट्री के बताए अनुसार, त्यौहारों के सीजन में पैसेंजर्स की संख्या पहले से और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इसी वजह से ये सभी एयरलाइंस को नॉर्मल कैपेसिटी पर 70 से लेकर 75 % के इस्तेमाल पर फ्लाइटों को उड़ान की इजाजत भी दी जा सकती है। जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार 1 नवंबर को घरेलू उड़ानों से 2 लाख से ज्‍यादा लोगो ने हवाई सफर किया है।

दिवाली से पहले फ्लाइट को लेकर आई खुश खबरी, अब नहीं होगी फ्लाइटों की परेशानी

देश के कुछ खास रूटो पर फ्रीक्वेंसी बढ़ी है। जिसमें दिल्‍ली-रांची, मुंबई-हैदराबाद, हैदराबाद-विशाखापट्नम, दिल्‍ली-कोयम्बटूर, मुंबई-भोपाल, मुंबई-कोलकाता, दिल्‍ली-इंदौर, बेंगलुरु-चंडीगढ़, दिल्‍ली-तिरुपति, मुंबई-राजकोट, मुंबई-कोचीन जैसे रूट्स फ्रीक्वेंसी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार नवंबर के महीने में रोजाना करीब 2 लाख लोग फ्लाइट की सवारी कर रहे हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते लोग फ्लाइट ट्रैवलिंग को सेफ मान रहे हैं। ऐसे में देश अंदर डॉमेस्टिक फ्लाइट मांग बढ़ गई है।